ददरिया गांव में दल-दल से जूझते ग्रामीण और बच्चे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 7, 2024

ददरिया गांव में दल-दल से जूझते ग्रामीण और बच्चे

स्कूली बच्चों को आवागमन में होती परेशानी

जिम्मेदार और जनप्रतिनिधियों की बेपरवाही से आक्रोश

बांदा, के एस दुबे । विकास खंड बड़ोखर खुर्द क्षेत्र के जौरही गांव के मजरा ददरिया में इन दिनों रास्ते में दल-दल है। ग्रामीणों के साथ ही बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदारों के साथ ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान भी इस ओर नहीं जा रहा। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि वोट मांगने के लिए जनप्रतिनिधि जरूर आते हैं, लेकिन ग्रामीणों की समस्या से उनका कोई सरोकार नहीं रह गया है। आए दिन दलदल भरे रास्ते में आवागमन के दौरान छात्र-छात्राएं गिरकर चोटहिल होते हैं। बिजली पोल को पकड़कर छात्र-

स्कूल के बाहर दलदल से बचते हुए बिजली पोल पकड़कर निकलते छात्र

छात्राएं आवागमन करते हैं। बारिश के समय में अगर पोल पर करंट उतर आए तो अनहोनी हो सकती है। लेकिन जिम्मेदारों और जनप्रतिनिधियों को शायद किसी हादसे का इंतजार है। ग्राम पंचायत जौरही भी विकास कार्य के नाम पर चुप्पी साधे हुए है। ग्राम प्रधान जौरही हरिकृष्ण प्रजापति और सचिव पुष्पा प्रियदर्शिनी से जुलाई में विद्यालय खुलने पर रास्ते की समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने कोई ठोस कदम ही नहीं उठाया। अब ग्रामीण और बच्चे मुसीबत से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देशित करते हुए सड़क निर्माण कराए जाने और ग्रामीणों की समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages