सितंबर माह के आखिर तक पूरे कराएं कार्य : आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 17, 2024

सितंबर माह के आखिर तक पूरे कराएं कार्य : आयुक्त

जल जीवन मिशन संबंधी समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने जल जीवन मिशन से संबंधित कार्य की समीक्षा की। उन्होंने जल निगम के अधिशासी अभियंताओं तथा मंडल में जल निगम से संबंधित कार्यदाईं संस्थाओं के अधिकारियों और विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर घर नल जल योजना के अंतर्गत योजना से संबंधित सभी कार्यों को आगामी 30 सितंबर तक प्रत्येक दशा में मैन पावर को बढाकर गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्यों के अपूर्ण पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन ग्रामों में हर घर नल जल योजना के अंतर्गत जलापूर्ति चालू कर दी गई है ,उन ग्राम के सभी घरों में समय निर्धारित कर जलापूर्ति कराई जाए। उन्होंने ग्रामों में जलापूर्ति किए जाने का समय भी ग्राम पंचायत एवं ग्राम सचिवालय में दर्ज कराए जाने तथा संबंधित अधिकारियों के नंबर भी अंकित कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अभियंता, जल निगम को निर्देशित किया कि जिन ग्रामों में कार्यदाई संस्थाओं द्वारा जलापूर्ति कराई जा रही है, उनका निरीक्षण कर जल आपूर्ति किये जाने के कार्य का सत्यापन एवं तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत के कार्य को भी शत प्रतिशत रूप से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से सभी जल निगम की योजनाओं के लिए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कमिश्निंग के कार्य तथा ओवरहेड टैंक के निर्माण कार्य तथा अवशेष

बैठक को संबोधित करते आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी

सड़क मरम्मत के कार्यों को प्रत्येक दशा में 30 सितंबर से पूर्व शत प्रतिशत रूप से पूर्ण कराए जाने के कड़े निर्देश सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त यशवंत सिंह, मंडल के समस्त मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य अधिशासी जल निगम तथा कार्यकारी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages