अत्याचारी का अंत होता बुरा, बुराई छोड़ने का लो संकल्प - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 14, 2024

अत्याचारी का अंत होता बुरा, बुराई छोड़ने का लो संकल्प

शिवराजपुर में चल रही श्रीराम कथा में बह रही रामरसधार

फतेहपुर, मो. शमशाद । मलवां विकास खंड के बम अखाडा हनुमान मंदिर प्रांगण शिवराजपुर में चल रही श्रीराम कथा के सातवें दिन कथा व्यास पंडित यदुनाथ अवस्थी ने लंका दहन, लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ वध और रावण वध की लीला सुनाई। कथावाचक यदुनाथ अवस्थी ने राम भक्त हनुमान के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान से भक्त बड़ा होता है। हनुमान जी महान योद्धा के साथ-साथ ज्ञानी भी थे और अपनी चतुराई के साथ रावण की लंका दहन कर यह अवगत करा दिया था कि जिनका वक्त इतना बलशाली है तो उनसे आप किसी तरीके से पार नहीं पा सकते हैं और आप सीता माता को वापस कर अपनी गलती की माफी मांग लें, लेकिन अपनी राक्षसी प्रवृत्ति के कारण उसने माफी मांगने से इनकार कर दिया। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम ने समुद्र पर पुल बांधकर लंका में प्रवेश किया। उधर रावण के भाई विभीषण ने भी समझाने का प्रयास किया तो लात मारकर घर से निकाल दिया और विभीषण राम की शरण में पहुंच जाता है। राम विभीषण का राजतिलक कर लंका का राजा बना देते हैं। यह

श्रीराम कथा में प्रवचन करते पंडित यदुनाथ अवस्थी।

बात जब रावण को पता चलती है तो वह बहुत क्रोधित होता है और बदला लेने को ठान लेता है। रावण, शंकरजी का अपार भक्त था उसने अपने शीश काट कर शंकर जी पर चढ़ाए और प्रसन्न कर वरदान प्राप्त किया था। रावण राम के युद्ध वर्णन बहुत ही मार्मिक ढंग से सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि अत्याचारी का अंत बुरा होता है। रावण के एक लाख पुत्र और सवा लाख नाती थे। उनका भी अंत अत्याचारी की वजह से हुआ, इसलिए संकल्प लें और घर में रामचरितमानस की कम से कम पांच चौपाई जरूर पढ़े। जीवन में बुराई को त्याग कर सच्चाई की तरफ बढ़ने की प्रेरणा लें। आचार्य कुलदीप द्विवेदी ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन सम्पन्न कराया। आयोजक कमेटी के दीपक त्रिपाठी ने बताया कि सत्रह सितंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages