देवेश प्रताप सिंह राठौर
उत्तर प्रदेश झांसी : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के भास्कर जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में अटल 2024, पुरातन छात्र संवाद श्रृंखला के अंतर्गत 2013 की बैच की छात्रा सोनम राठौर ने छात्रों को संबोधित किया । वे वर्तमान में स्टेट प्रोजेक्ट ऑफिसर, सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च के पद पर कार्यरत हैं।बच्चों को पत्रकारिता की राह सुगम बनाने के लिए महत्वपूर्ण बातें बताईं। पत्रकारिता विभाग में सोनम राठौर ने छात्र_छात्राओं को अपने संबोधन में कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले मन की सुनना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता ही नही बल्कि कोई भी काम करें स्वयं पर नियंत्रण रखना जरूरी है। वह भी इस विभाग की पूर्व छात्रा रही हैं। उन्होंने कहा शिक्षकों की कृपा ऐसी रही कि आज वह खुद के दम पर खड़ी हैं। कार्पोरेट सेक्टर में भी पत्रकारिता के अवसर हैं। वह भी समाचार
बनाने,और प्रसारण करने का काम करती हैं। समाचार कवरेज करने, खबरें बनाने और प्रसारित करने से पहले तथ्यों की जांच करना आवश्यक है। पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कौशल त्रिपाठी ने बताया कि पत्रकारिता कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए यह कार्यक्रम सुनहरा अवसर है जब वह अपने सीनियर्स के अनुभव से सीख सकते हैं। डा राघवेंद्र दीक्षित ने बताया कि उनके यहां के छात्र पत्रकारिता जगत में पहचान बनाए हुए हैं तो कहीं कोई ऑफिसर के पद पर है। आज वह लोग विभाग में आकर छात्र-छात्राओं को प्रेरणा देते हुए देखते हैं तो उन्हें बहुत खुशी होती है। इस अवसर पर डॉ जय सिंह, डॉ अभिषेक कुमार, उमेश शुक्ला, अतीत और देवेंद्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment