सातवें दिन दर्जन भर से अधिक गणेश प्रतिमाएं विसर्जित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 13, 2024

सातवें दिन दर्जन भर से अधिक गणेश प्रतिमाएं विसर्जित

गणेश महोत्सव के दौरान घरों में स्थापित प्रतिमाएं भी विसर्जन में शामिल

गाजे-बाजे, गुलाल उड़ते और भजनों पर थिरकते नजर आए श्रद्धालु

बांदा, के एस दुबे । गणेश महोत्सव पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। शहर में विराजमान गणेश प्रतिमाओं के मद्देनजर सुबह और शाम पंडालों में झांकियों का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। जगह-जगह पर विशेष आरती का आयोजन किया जा रहा है। भजन संध्या के आयोजन भी तय कर दिए गए हैं। शहर में जहां आधा सैकड़ृा गणेश प्रतिमाओं की स्थापना किए जाने की सूचना है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणेश महोत्सव का

शुक्रवार को विसर्जन जुलूस के दौरान थिरकते श्रद्धालु।

पैमाना साल-दर-साल बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुबह और शाम गजानन की जय-जयकार गुंजायमान हो रही है। शुक्रवार को गणेश महोत्सव के सातवें दिन एक दर्जन से अधिक गजानन की प्रतिमाओं का केन नदी में नम आंखों के साथ विजर्सन किया गया। शहर के अलीगंज स्थित गणेश भवन के अलावा विभिन्न इलाकों में गणपति की प्रतिमाएं पंडालों में स्थापित की गई हैं। सुबह और शाम गणपति प्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार किया जाता है। इसके साथ ही झांकियों का दर्शन करने के लिए सुबह और शाम हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। कई स्थानों पर गणेश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पैलानी क्षेत्र में राधाकृष्ण, मां काली
पंडाल में सजाई गई गणेश प्रतिमा की झांकी

और भैरव के अलावा अन्य झांकियों का बुधवार को प्रदर्शन किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्ति भजनों पर झूमते हुए नजर आए। इसी तरह तिंदवारी क्षेत्र में विराजमान गणेश प्रतिमाओं के पंडालों में भी दर्शन और पूजन के लिए सुबह और शाम श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। ज्यों-ज्यों गणेश महोत्सव के दिन गुजरते जा रहे हैं, त्यों-त्यों श्रद्धालुओं का मन बोझिल होता नजर आ रहा है। पंडाल स्थापित करने वाले समिति संचालकों का मन भी बोझिल इसलिए नजर आ रहा है कि अब विदाई की बेला जल्द ही आने वाली है। इधर, शुक्रवार को गणेश महोत्सव के सातवें दिन श्रद्धालुओं ने विसर्जन जुलूस निकाला। विसर्जन जुलूस में कई प्रतिमाएं शामिल रहीं। इनमें कुछ पंडालों के साथ ही घरों में स्थापित की गईं गणेश प्रतिमाएं शामिल रहीं। जुलूस के दौरान श्रद्धालु युवक और युवतियां डीजे की धुन पर बज रहे भक्ति गीतों पर थिरकते हुए नजर आए। नाचते गाते हुए श्रद्धालु केन नदी तट पर पहुंचे। वहां पर बारिश के
पंडाल में सजाई गई गणेश प्रतिमा की झांकी

दौरान बाढ़ का पानी अधिक होने की वजह से प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई थी। गणेश प्रतिमाओं की श्रद्धालुओं ने आरती उतारी और विधिवत पूजन-अर्चन किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने नम आंखों के साथ सुरक्षात्मक तरीके से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। कई श्रद्धालु फफक कर रो पड़े। गौरतलब हो कि गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से गोताखोरों को भी तैनात किया गया है। इसके साथ ही वर्तमान में बाढ़ का पानी उफनाने की वजह से विशेष सतर्कता बरती जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages