फाइल मुकाबले में बहराइच की टीम को हराया
बांदा, के एस दुबे । अतर्रा तथागत ज्ञानस्थली में चल रही तीन दिवसीय कबड्डी चैंपियनशिप का शनिवार को फाइल मैच खेला गया। इसमें बहराइच की टीम को हराकर हरदोई की टीम ने सात अंकों से विजय हासिल करते हुए चैंपियन ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर बबेरू विधायक विशंभर यादव, विशिष्ट अतिथि सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, रामलखन कुशवाहा आदि मौजूद रहे। सभी अतिथियों की ओर से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया। इसके बाद मैच का शुभारंभ कराया गया। अंडर 17 छात्र वर्ग में पहले सेमी फाइनल मैच ऐम्स इंटरनेशनल स्कूल गोंडा बनाम संत पथिक विद्यालय बहराइच के बीच में खेला गया, जिसमें संत पथिक विद्यालय बहराइच ने दो अंकों से जीत हासिल किया दूसरा सेमीफाइनल मैच चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल फतेहपुर बनाम लखनऊ पब्लिक कालेज के बीच में हुआ, जिसमें लखनऊ पब्लिक कॉलेज में जीत दर्ज कराई। तीसरा मैच चिल्ड्रन पब्लिक
कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम के सदस्य खुशी मनाते हुए |
स्कूल फतेहपुर बनाम ऐम्स इंटरनेशनल स्कूल गोंडा के बीच में हुआ जिसमें गोंडा के स्कूल ने 15 अंकों से जीत हासिल किया। अंडर 17 छात्रा वर्ग में हुए फाइनल मैच सेंट जेवियर्स हरदोई बनाम सेठ एमआर जयपुरिया फतेहपुर के बीच में खेला गया इसमें हरदोई ने 15 अंकों से जीत हासिल किया। अंडर-19 छात्र वर्ग का फाइनल मैच तथागत ज्ञानस्थली सी.से. स्कूल बनाम लखनऊ पब्लिक स्कूल के बीच में हुआ। कड़े मुकाबले के बाद अतर्रा के तथागत ज्ञानस्थली स्कूल ने 7 अंकों से जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल मैच एसकेडी अकैडमी बनाम सेंट जेवियर्स के बीच में हुआ जिसमें सेंट जेवियर्स में 66 अंकों से जीत दर्ज कराई अंत में फाइनल मुकाबला सेंट जेवियर हाईस्कूल हरदोई बनाम ऐम्स इंटरनेशनल बहराइच के बीच में खेला गया जिसमें सेंट जेवियर्स हाईस्कूल हरदोई में 7 अंकों से जीत दर्ज कराई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बबेरू विशंभर यादव, स्कूल के अध्यक्ष शिवशरण कुशवाहा, सहित आदि में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया इस मौके पर शिवेंद्र कुमार, डॉ चंद्रपाल कुशवाहा, इं. जे.आर.कुशवाहा, जगमोहन, स्कूल एमडी किरण कुशवाहा, आरके वर्मा, सुनील सक्सेना के अलावा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment