राज्यमंत्री ने पोषण किट बांट कुपोषण मिटाने पर दिया बल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 29, 2024

राज्यमंत्री ने पोषण किट बांट कुपोषण मिटाने पर दिया बल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उप्र सरकार की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पोषण किट बांटते हुए कुपोषण उन्मूलन पर जोर दिया। रविवार को राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कार्यक्रम दौरान कुपोषित बच्चों को पोषण किट बांटी। गर्भवती महिलाओं को गोदभराई किट प्रदान की। मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व प्रधानों के साथ संवाद किया। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

 पोषण किट बांटती राज्यमंत्री।

मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि ये सातवां पोषण अभियान है। इसका मुख्य उद्देश्य कुपोषण को जड़ से समाप्त करना है। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को डबल पुष्टाहार व जरूरी दवायें दी जा रही है। भारत को कुपोषण से मुक्त व विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है। राज्यमंत्री ने सपा सांसद अफजल अंसारी के साधु-संतों पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म शाश्वत व सभी का सम्मान करने वाला धर्म है। जो लोग इसका उपहास उड़ाते हैं, वे सूर्य के सामने दीप जलाने का काम कर रहे हैं। उप्र में आगामी दस सीटों पर होने वाले उपचुनावों बाबत कहा कि हमें सभी सीटों पर जीत का पूरा भरोसा है। योगी-मोदी सरकार की अगुवाई में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य कुपोषण के खिलाफ जनजागरण व पोषण अभियान की सफलता को बढ़ावा देना है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages