शत-प्रतिशत स्वच्छ व सुंदर बनायें कामतानाथ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 29, 2024

शत-प्रतिशत स्वच्छ व सुंदर बनायें कामतानाथ

स्वच्छता की दिलाई शपथ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत कामतानाथ परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता ही सेवा पखवारा के तहत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता की अगुवाई में ईओ लालजी यादव ने श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कामतानाथ परिक्रमा मार्ग मे प्लॉग रन महासफाई अभियान चलाया। रविवार को ईओ लालजी यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के महत्व को समझना चाहिए। स्वच्छता का कार्य सफाई मित्रों तक सीमित नहीं है। हम सबको मिलकर अपने नगर क्षेत्र को साफ करने में सहयोग करना है। ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन राकेश केसरवानी ने बताया कि स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से, वार्ड से, मोहल्ले से, कामतानाथ परिक्रमा मार्ग से करनी चाहिए। दुकानदारों, व्यवसाइयों को अपने प्रतिष्ठान पर दो

स्वच्छता अभियान में लगे कार्यकर्ता।

डस्टबिन का प्रयोग करना चाहिए। कामतानाथ परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता रैली/प्लाग रन के साथ कार्यक्रम का समापन करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई। नगर की स्वच्छता व सुंदरता को बनाया जा सके। पॉलिथीन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए कहा। कामतानाथ परिक्रमा क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त बनाया जा सके। ईओ लालजी यादव ने बताया कि मंदिरों/घाटों, कामतानाथ की परिक्रमा मार्ग, प्रत्येक वॉर्ड में चिन्हित ब्लैक स्पॉट की सफाई निरंतर कराई जा रही है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार ने स्वच्छता का महत्व स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता में शत-प्रतिशत स्वच्छ व सुंदर बनाने को कहा। इस मौके पर सफाई व खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, कर निरीक्षक राहुल पांडेय, बसंत लाल यादव, सफाई नायक जानकी कुशवाहा, विनोद आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages