विसंगतियों से गुजर रहे बच्चों को दें सही दिशा-निर्देश : राजेंद्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 21, 2024

विसंगतियों से गुजर रहे बच्चों को दें सही दिशा-निर्देश : राजेंद्र

गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कालेज घोष में हुई जागरूकता गोष्ठी 

फतेहपुर, मो. शमशाद । नेहरू युवा संगठन टीसी के तत्वाधान में वात्सल्य एवं फावा संगठन के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज सुल्तानपुर घोष के सभागार में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन रामपाल मौर्य महाविद्यालय सुल्तानपुर घोष की प्रधानाचार्य डॉ ऊषा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि आज के बच्चे विभिन्न तरह के विसंगतियों से गुजर रहे हैं जैसे कि अकेलापन, दिशा विहीनता, जिज्ञासा, मोबाइल का अत्याधिक प्रयोग, जीवन का लक्ष्य निर्धारण न करना, माता-पिता की बातों को अनसुना करना आदि। इन कारणों से बच्चों में बाल अपराध, यौन शोषण, भटकाव की स्थिति पैदा हो रहा है। समुदाय व सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इन बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए इन्हें सही दिशा निर्देश दें

जागरूकता गोष्ठी में मंचासीन अतिथि।

जिससे यह अपनी आने वाली जिंदगी में कई तरह के अवरोधों का सामना कर अपने लक्ष्य को पा सके। बाल कल्याण समिति के सदस्य रामकृष्ण पांडेय ने कहा कि बाल कल्याण समिति भूले भटके, नशे के आदी, दुर्घटनाग्रस्त, घर से निकले, तस्करी किए हुए, अनाथ बच्चे, बाल श्रम श्रमिक आदि बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण का काम करता है। यदि कोई बच्चा अनाथ है अपनी शिक्षा को आगे बनाए रखना चाहता है तो यहां उपस्थित होकर के मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ लेकर अपनी शिक्षा को आगे बढ़ा सकता है। थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष राजेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि किसी बच्चे को यदि किसी भी तरह की कानूनी सहायता की आवश्यकता है या उन्हें कोई परेशान करता है तो तुरंत जानकारी दें, उसकी सहायता के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। विधायक ऊषा मौर्य के प्रतिनिधि विकल्प मौर्य ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को सही दिशा निर्देश नहीं प्राप्त हो पाता संस्था के लोगों से आग्रह करता हूं कि प्रत्येक तीन माह में इस तरह की जागरूकता बैठक अवश्य करें। गोष्ठी में प्रधानाचार्य ममता मौर्या, प्रवक्ता महेश प्रताप पांडे, बाल कल्याण समिति की सदस्य कल्पना मिश्रा, नेहरू युवा संगठन की कार्यक्रम समन्वयक अनीता वर्मा, परियोजना प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बाल विवाह, मोबाइल का प्रयोग व दुरुपयोग, माहवारी स्वच्छता, बच्चों के मौलिक अधिकार, हेल्पलाइन नंबर, जेंडर असमानता आदि विषयों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम में 210 विद्यालय की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के आयोजन में नेहरू युवा संगठन टीसी के सहयोगी सुधांशु त्रिवेदी ने सहयोग किया। संचालन डॉ राजेश कुमार शर्मा प्रवक्ता मनोविज्ञान ने किया। इस मौके पर प्रवक्ता श्यामबाबू मौर्य, संतलाल मौर्य, बीनू मौर्य, अखिलेश मौर्या ने सराहनीय योगदान दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages