गंगा समग्र की जिला इकाई ने मनाया विश्व नदी दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 21, 2024

गंगा समग्र की जिला इकाई ने मनाया विश्व नदी दिवस

नगर के तीन विद्यालयों में आयोजित की गई विचार गोष्ठी

फतेहपुर, मो. शमशाद । शनिवार को गंगा समग्र की जिला इकाई की ओर से विश्व नदी दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद के विभिन्न स्कूलों में गोष्ठियांँ आयोजित की गईं। आरएस एक्सल इंग्लिश एकेडमी पक्का तालाब में हुई गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी एवं यूथ आइकॉन डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव ने जल संरक्षण हेतु छात्रों को सजग किया एवं आम जनमानस में बढ़ रही नदियों के प्रति बेपरवाही को रेखांकित किया। गंगा समग्र के पर्व प्रमुख दिनेश श्रीवास्तव ने रामायण से उद्धरण देकर नदियों के महत्व का वर्णन करते हुए सभी को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक धीरज राठौर ने किया और नदी दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने गंगा समग्र को आश्वासन दिया कि वह विद्यालय में एक गंगा टास्क फोर्स का गठन करेंगे और छात्रों को नदियों के महत्व के प्रति जागरूक करने लिए विभिन्न गंगा घाटों पर

विश्व नदी दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेते छात्र व अतिथि।

विद्यालय की ओर से स्वच्छता अभियान आयोजित करायेंगे। जिला सहसंयोजक देवनारायण मिश्र ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल एवं महर्षि विद्या मंदिर में भी कार्यक्रम संपन्न हुए। सीपीएस में कार्यक्रम का संचालन गंगा वाहिनी के प्रांत सह संयोजक सुयश गौतम ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अरुण ने विश्व नदी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। महर्षि विद्या मंदिर में संचालन करते हुए बेतवा विभाग प्रमुख कुलदीप सिंह भदौरिया ने नदियों में बढ़ रहे प्रदूषण के परिणाम पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानाचार्य प्रमोद त्रिपाठी ने छात्रों से अपील की कि वे पर्यावरण को स्वच्छ रखें क्योंकि गंदगी कहीं न कहीं से बहकर नदियों में पहुंच रही है। मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं नेहरू युवा केंद्र टीसी के संचालक और वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र कुमार साहू ने सभी छोटी बड़ी नदियों के जीर्णाद्धार हेतु मिलकर प्रयास करने की अपील की। अंत में गंगा सेविका की प्रांत सहसंयोजिका रीता सिंह तोमर ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर कविता रस्तोगी, गंगा सेविका की जिला संयोजिका साधना चौरसिया, सहसंयोजिका गिरिजा सिंह, छात्र जागरण प्रमुख पुष्पा विश्वकर्मा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages