प्राथमिक विद्यालय बेहटा खुर्द के गेट पर लटकता मिला ताला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 14, 2024

प्राथमिक विद्यालय बेहटा खुर्द के गेट पर लटकता मिला ताला

धूप में इंतजार करते दिखे बच्चे, गुरूजी रहे लापता

अमौली, फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास खंड के बेहटा खुर्द प्राथमिक विद्यालय के गेट पर प्रातः आठ बजे के बाद भी ताला लटकता दिखा। गुरु जी का पता नहीं था। बच्चे धूप में इंतजार करते दिखे। शिक्षा क्षेत्र के विद्यालयो में शिक्षकों की मनमानी के कारण बच्चे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से वंचित होती जा रहीं है जबकि विद्यालय में 15 मिनट पहले ही शिक्षकों को बच्चों से पहले विद्यालय में उपस्थिति अनिवार्य होती है लेकिन यहाँ बच्चे पहले गुरुजी बाद में उपस्थित होते हैं। विकास खण्ड परिसर अमौली बीआरसी में तैनात बीईओ का तबादला 12 अगस्त को ऐरायां ब्लॉक व ऐरायां बीईओ का तबादला अमौली ब्लॉक में हुआ था जिसके बाद दोनों बीईओ का स्थानांतरण होने से दोनों साहबो की तबियत ऐसी खराब हुई कि दोनो साहब मेडिकल में चले गये। आज एक माह बीत जाने के बाद भी

विद्यालय के गेट पर लटकता ताला एवं गुरूजी का इंतजार करते बच्चे।

बीईओ ने पदभार ग्रहण नही किया है। अमौली बीआरसी की जिम्मेदारी इस समय देवमई ब्लॉक के बीईओ प्रवीण शुक्ला देख रहे हैं। दो ब्लॉक की जिम्मेदारी और कार्य क्षेत्र बड़ा होने के कारण शिक्षक भी मनमानी कर रहे है जिसका खामियाजा नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा है। सरकारी विद्यालय के हाल बद से बत्तर होते चले जा रहे हैं। शिक्षकों पर उचित कार्यवाही न होने के कारण शिक्षकों की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ध्यान देने वाले साहब कब छुट्टी से लौटेंगे यह तो विभागीय जिम्मेदार अफसर ही तय करेगें या फिर शिक्षा की व्यवस्था ऐसी ही चलती रहेगी। इस संबंध में कार्यवाहक बीईओ प्रवीण शुक्ला भी पल्ला झाड़ते नजर आए बोले जाँच कर विभागीय कार्रवाही की जायेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages