फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के तत्वावधान में शहर के पीरनपुर वाल्मीकि पार्क में सफाई कर्मचारियों का जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार रखें संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार बैरीशाल ने कहा कि हम सबको इकट्ठा होकर अपनी ताकत को दिखाना होगा हम सभी लोगों को एक सहमत से अपनी आवाज उठानी होगी तभी सामने वाला हमारी बात मानेगा साथी कर्मचारी अजय कुमार ने कहा कि हम लोगों का अगस्त माह का चार दिन का वेतन काट दिया गया है जबकि हम लोगों ने पूरे माह काम किया है हमें बकाया वेतन दिया जाए। राहुल किशोर ने कहा कि हमें वेतन और छुट्टी दोनों चाहिए साथी कर्मचारी शिव प्रसाद ने कहा कि हम कर्मचारियों के साथ बड़ा न्याय होता है हमें दुख तकलीफ में हमारा कोई साथ नहीं देता है कार्यकारी अध्यक्ष विजय बक्सी ने कहा कि चार दिन का वेतन जरूर काटा गया है परंतु हमारी वेतन बढ़ोतरी हुई है और चार दिनों का अवकाश मिला है इसका निस्तारण किया जाएगा साथी
गोष्ठी को सम्बोधित करते वक्ता। |
कर्मचारी सोनू ने कहा कि हमारा वेतन कब काटा कैसे काटा इसकी जानकारी नहीं दी गई जबकि इसकी जानकारी हम लोगों को देना चाहिए सीनियर वक्ता सैकूराम चौधरी ने कहा आप लोग एकमत होकर काम करें दो चेहरे ना लगाएं यहां बात कुछ करें और वहां बात कुछ करें जिला महासचिव बबलू पुरी ने कहा कि साथियों यह आप लोगों को तय करना है हम लोगों को आगे क्या करना है हमारा संगठन आपके साथ है बारी-बारी से सभी साथियों ने जन संवाद के माध्यम से अपनी बात रखी जन संवाद कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि हमारा संगठन आपकी लड़ाई के लिए सदैव लड़ता रहा है मैं सर्वप्रथम नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार को बधाई देना चाहता हूं उन्होंने नई दरों से वेतन बढ़ाने का काम किया और हम लोगों की बहुत पुरानी मांग थी चार दिन का अवकाश उसको दिया इसके लिए संघ के माध्यम से उनको बधाई देते हैं रही बात कर्मचारियों के चार दिन की वेतन की तो इसके लिए भी हम लोग पालिका प्रशासन से मिलकर बात करेंगे और इस मामले का निस्तारण किया जाएगा उन्होंने कहा कि पिछले दिए गए ज्ञापन में स्थाई संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं को बिंदुवार रखा गया है संविदा कर्मचारी पिछले 18 सालों से कम कर रहा है उसके पीएफ का लेखा-जोखा नहीं दिया जा रहा है और उसे पर मुकदमा लगा हुआ है उस मुकदमे का निस्तारण किया जाए जिस पर नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया इस पर चर्चा बैठकर की जाएगी इस समस्या का निवारण किया जाएगा धीरज कुमार ने कहा कि पिछले दो साल के कार्यकाल में नगर पालिका परिषद के विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर लगातार संघर्ष कर रहा है और जिनमें कई मुद्दों का निवारण हुआ है स्थाई कर्मचारी का एसीपी का मामला हो संविदा कर्मचारियों का एरिया का मामला हो या आउटसोर्सिंग के आठ दिन के बकाया वेतन का सभी का निस्तारण संगठन के माध्यम से कराया गया और भी तमाम छोटी बड़ी समस्याओं का निस्तारण संघ के माध्यम से कराया गया यह संघ की ताकत है आपका सहयोग है कि इन समस्याओं का निस्तारण किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में अरुण पाल को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई साथी कर्मचारियों ने नवनियुक्त नगर अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में धीरज कुमार पूर्व सभासद प्रदेश उपाध्यक्ष, चंद्र प्रकाश जिला अध्यक्ष, बबलू पुरी जिला महासचिव विजय बक्शी, राजेश कुमार बैरिसाल, शकुंतला, प्रकाश आंबेडकर संजय कुमार, रामबाबू बक्शीख् अभिषेक बैरीशाल, अखिलेश, रोहित कुमार, ताराचन्द्र, अजय कुमार आदि रहे।
No comments:
Post a Comment