पर्वो को लेकर नागरिकों के साथ कोतवाली में हुई बैठक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 15, 2024

पर्वो को लेकर नागरिकों के साथ कोतवाली में हुई बैठक

बिंदकी/फतेहपुर, मो. शमशाद । कोतवाली परिसर में आगामी बारावफात, राष्ट्रीय ध्वज तथा श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में सभी समुदायों के बीच संपन्न हुई जिसमें उपस्थित नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान कहा गया कि आगामी सभी त्यौहार आपसी भाईचारे से मनाए जाए। जुलूस में कोई भी विवादित झंडा लेकर न चले। साथ ही मूर्ति विसर्जन का रूट और समय तय कर दिया गया है जिसका नियमानुसार पालन करें अन्यथा कार्यवाही निश्चित तौर पर की जाएगी। निर्धारित रूपरेखा के तहत शनिवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय, पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्णचंद्र पांडेय और नायब तहसीलदार अरविंद कुमार आदि ने कहा कि आगामी सभी सामाजिक त्यौहारों को आपसी भाईचारा व प्रेम-सौहार्द पूर्वक मनाया जाए। जिसमें किसी भी प्रकार का कोई विवाद न होने पाए, यदि किसी प्रकार का कोई विवाद हुआ तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी बारावफात के त्यौहार के दौरान जुलूस में कोई भी व्यक्ति विवादित झंडा लेकर न चलें क्योंकि पिछली बार वायरल हुए खबरों के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें कई लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, यदि ऐसा कोई करते पाया गया तो सीसी कैमरों और गश्त पुलिस के माध्यम से कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा मार्ग किनारे सजावट में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आवागमन बाधित न हो। आवागमन के मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने कहा कि एंबुलेंस में एक की मौत हो गई थी जिसमें जीवित रहने की आशंका पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत्यु घोषित

कोतवाली परिसर में पर्व को लेकर बैठक करते सीओ व एसओ।

कर दिया गया हालाकि जानकारी मिलने पर उस व्यक्ति की घर पर ही पहले से ही मौत हो चुकी थी। कहा कि मार्ग को बाधित न किया जाये क्योंकि ऐसी घटना आप और हमारे किसी भी परिवार के सदस्यों के साथ घट सकती है। इसके अलावा कहा गया कि मंगलवार को होने वाले गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान निर्धारित रास्ते से ही विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी ताकि आवागमन में बाधा न पहुंच सके। वहीं क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय द्वारा दिए गए नए गाइडलाइन का समर्थन करते हुए उपस्थित सभी लोगों को अमल में लाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर सीनियर सब इंस्पेक्टर सत्यदेव गौतम, कस्बा इंचार्ज नीरज कुमार कुशवाहा के अलावा सभासद महेश साहू, सभासद पप्पू शाह, भारती देवी, आशा देवी, वकील खान आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages