बिंदकी/फतेहपुर, मो. शमशाद । कोतवाली परिसर में आगामी बारावफात, राष्ट्रीय ध्वज तथा श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में सभी समुदायों के बीच संपन्न हुई जिसमें उपस्थित नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान कहा गया कि आगामी सभी त्यौहार आपसी भाईचारे से मनाए जाए। जुलूस में कोई भी विवादित झंडा लेकर न चले। साथ ही मूर्ति विसर्जन का रूट और समय तय कर दिया गया है जिसका नियमानुसार पालन करें अन्यथा कार्यवाही निश्चित तौर पर की जाएगी। निर्धारित रूपरेखा के तहत शनिवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय, पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्णचंद्र पांडेय और नायब तहसीलदार अरविंद कुमार आदि ने कहा कि आगामी सभी सामाजिक त्यौहारों को आपसी भाईचारा व प्रेम-सौहार्द पूर्वक मनाया जाए। जिसमें किसी भी प्रकार का कोई विवाद न होने पाए, यदि किसी प्रकार का कोई विवाद हुआ तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी बारावफात के त्यौहार के दौरान जुलूस में कोई भी व्यक्ति विवादित झंडा लेकर न चलें क्योंकि पिछली बार वायरल हुए खबरों के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें कई लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, यदि ऐसा कोई करते पाया गया तो सीसी कैमरों और गश्त पुलिस के माध्यम से कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा मार्ग किनारे सजावट में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आवागमन बाधित न हो। आवागमन के मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने कहा कि एंबुलेंस में एक की मौत हो गई थी जिसमें जीवित रहने की आशंका पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत्यु घोषित
कोतवाली परिसर में पर्व को लेकर बैठक करते सीओ व एसओ। |
No comments:
Post a Comment