डीएम ने समस्याओं के निदान को दिया भरोसा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने पहाड़ी ब्लाक के कलवलिया गांव में गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन प्रांगण में जन चैपाल का आयोजन किया। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि गांव में जन चैपाल लगाकर समस्याओं का निस्तारण गांव में ही कराया जा रहा है। गांव में अधिकारी अच्छी मंशा से आये हैं। जल जीवन मिशन की सड़क जो गांव की कटी है, उसका निरीक्षण कर निर्माण कराया जाएगा। प्रभारी चिकित्साधिकारी से कहा कि गांव में कैंप लगाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण करया जाये। बाल विकास परियोजना अधिकारी पहाड़ी महेन्द्र कुमार से कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से जो योजना संचालित हैं, उसका लाभ दिलायें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से शत-प्रतिशत गौवंशों का संरक्षण कराने को कहा। किसानों की फसलों की क्षति न हो सके। प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसा लेने की शिकायत पर परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में टीम बनाकर जांच कराई जाएगी। पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि पेंशन योजना को गांव में शिविर लगाकर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जायेगा। ग्रामीणों से कहा कि जो भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाये हैं, उनका आप लोग लाभ ले।
चौपाल में समस्यायें सुनते डीएम-सीडीओ। |
सीडीओ अमृतपाल कौर ने कहा कि जन चैपाल में गांव की समस्याओं को सुनकर यहीं पर संबंधित विभागों से निस्तारण कराया जायेगा। जो समस्यायें मिली हैं, संबंधित विभाग निस्तारित करेगा। डीसी एनआरएलएम से कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जानकारी दें। संबंधित अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। जन चैपाल में ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी पहाड़ी संजय कुमार पांडेय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमल सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती सावित्री देवी, सचिव अलकनंदा आदि ग्रामीण मौजूद रहे। संचालन डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment