उत्तर प्रदेश झांसी विसर्जन स्थल पर बैरीकेटिंग लगाए जाने और घाटों की साफ सफाई के दिए निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 13, 2024

उत्तर प्रदेश झांसी विसर्जन स्थल पर बैरीकेटिंग लगाए जाने और घाटों की साफ सफाई के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दृष्टिगत पहुंज नदी एंव सिमरधा बांध का पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया

देवेश प्रताप सिंह राठौड़ 

अधिक बहाव में नहीं होगा मूर्ति विसर्जन, गोताखोर एवं नाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश 

अधिकारियों को त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश

त्योहारों में अराजकता फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही, विसर्जन के दौरान ड्रोन के माध्यम से रखी जाए सतत दृष्टि

पर्वाें के दौरान साफ-सफाई, निर्बाध जलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति के प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाने के निर्देश 

झांसी : जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार  ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा एवं विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को  गणेश प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद, तहसील तथा थाना स्तर के सभी अधिकारी इन त्योहारों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न किए जाने के लिए संवेदनशीलता, अनुशासन, गरिमा का परिचय देते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पर्वों एवं त्योहारों सहित अन्य आयोजनों के दृष्टिगत सभी धर्म व सम्प्रदायों के धर्मगुरुओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों आदि के साथ लगातार संवाद स्थापित किया जाए। अधिकारीगण छोटी से छोटी बातों का भी संज्ञान लें। पर्वों व त्योहारों के आयोजकों से भी संवाद स्थापित कर समस्याओं का निराकरण कराया जाए। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के स्थानों के आस-पास साफ-सफाई और सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं। विसर्जन मार्गों सहित अन्य सड़कें गड्ढामुक्त रहें। 

 


       जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के संबंध में भी निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिमाओं को निकलने में किसी भी तरह की अड़चन ना हो रास्ता को सुव्यवस्थित कर लिया जाए। उन्होंने विसर्जन यात्रा के दौरान ड्रोन के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने पहूंच नदी एवं सिमरधा बांध में गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। वर्तमान में पानी के बहाव के दृष्टिगत उन्होंने विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि निर्धारित व्यक्तियों को ही विसर्जन हेतु जल में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की जाए ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके।

        मौके का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने विसर्जन स्थल पर बैरीकेटिंग लगाए जाने,घाटों पर साफ सफाई एवं मलबा हटाए जाने के कहा,इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिक गहराई में प्रतिमा विर्सजन को रोकने के निर्देश देते हुए गोताखोर एवं नाव की व्यवस्था अपरिहार्य स्थिति के लिए उपलब्ध रखे जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक नगर श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीओ सिटी श्री रामवीर सिंह, विश्व हिंदू परिषद से श्री विनोद अवस्थी सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages