सीट बढ़ोत्तरी के लिए आंदोलित छात्रों का प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 13, 2024

सीट बढ़ोत्तरी के लिए आंदोलित छात्रों का प्रदर्शन

कालेज परिसर में लगाए इंकलाब जिंदाबाद के नारे, कार्यालयों में बंद करवाया काम

शिक्षिका ने तानाशाही पूर्ण तरीके से नहीं खोलने दिया कक्ष का ताला

बांदा, के एस दुबे । स्नातक और परास्नातक में प्रवेश के लिए सीटें न बढ़ाए जाने को लेकर छात्र-छात्राएं आंदोलित हैं। शुक्रवार को भी छात्रों ने आंदोलन जारी रखा। इस दौरान छात्रों ने कालेज परिसर का भ्रमण किया और छात्र एकता जिंदाबाद और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। सभी कार्यालयों में माम बंद करवा दिया। छात्र-छात्राएं प्राचार्य कक्ष की ओर बढ़े तो वहां पर कर्मचारी ने ताला डाल रखा था। इस पर छात्रों ने नाराजगी जाहिर की। छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब तक सीटें नहीं बढ़ाई जाएंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शुक्रवार की दोपहर छात्र-छात्राएं सीटें न बढ़ाए जाने के विरोध में कार्यालयों में काम बंद करवा दिया। इसके पूर्व कालेज परिसर में भ्रमण करते हुए छात्र एक जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। छात्र-छात्राएं प्राचार्य कक्ष की ओर बढ़े जहा पर पहले से मौजूद कर्मचारी ने ताला डाल रखा था और छात्र छात्राओं को जानकारी दी कि वह मौजजूद नहीं है।

जेएन कालेज में प्रदर्शन करते छात्र।

इस पर छात्र-छात्राओं ने कहा कि जो चार्ज में हो, उसे बुलाया जाए। अचानक से प्राचार्य कक्ष से बाहर आई एक शिक्षिका ने तानाशाही तरीके से कर्मचारी को ताला खोलने से मना कर दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य कक्ष के पास प्रवेश फार्म रखने का एक गोपनीय कक्ष भी है। छात्रों ने आरोप लगाया और आशंका भी जताई की महाविद्यालय में चुपके-चुपके धांधली चल रही है। छात्र नेता लव सिन्हा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, यशराज गुप्ता, बाबूराम निषाद, देवेश कुमार मोनू, भूपेंद्र यादव, दीपक गुप्ता, योगेंद्र पाल, सुरेंद्र मिश्रा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जैसे नेताओं ने कड़ी निन्दा की।छात्र नेता बाबू राम निषाद ने कहा ताला बंद रखना मनमानी है। यशराज गुप्ता जी ने कहा हम लोग दो हफ्ते से लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। राज्यपाल को खून से लिखकर पत्र भेज चुके हैं, लेकिन सीटें नहीं बढ़ाई जा रही हैं। इस दौरान प्रिंस यादव, शिवा शुक्ला, जय सिंह, रचित गौसौमी, दिव्यांशु द्विवेदी, विक्की यादव, रुद्र यादव, आदर्श, शिवानी, प्रिया आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। छात्र नेताओं में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र नेता लव सिन्हा, उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार वर्मा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राज गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी सदस्य बाबूराम निषाद, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा से देवेश कुमार मोनू, भूपेंद्र यादव, दीपक गुप्ता, योगेंद्र पाल ,सचिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages