सावधानी बरतने के निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । यमुना नदी में बढ़ रहे जल स्तर से सरधुवा से अर्की, अतरौली, बिहरवा, भदेहदू आदि गांवों को जोड़ने के सम्पर्क मार्ग बाढ़ से प्रभावित होने से आवागमन बाधित होने का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया। एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम ने मौके का निरीक्षण किया। तहसीलदार राजापुर को निर्देश दिये कि तत्काल नाव की
बाढ का जायजा लेते एडीएम। |
व्यवस्था करें। प्रधान व लेखपाल को निर्देश दिये कि रोड किनारे बैरिकेडिंग व संकेतक बनायें, ताकि कोई रोड से बाहर न जा सके। शनिवार को एडीएम उमेशचन्द्र निगम ने प्रधान व लेखपाल को निर्देश दिये कि दोनों ओर खम्भों पर लाइट लगायें। तहसीलदार व सिंचाई विभाग को निर्देश दिये निरीक्षण करते रहें। इस मौके पर सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, तहसीलदार राजापुर राम सुधार, सरधुवा थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी, प्रधान व लेखपाल मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment