अनशनरत छात्र एडीएम से मिले, दी आमरण अनशन की चेतावनी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 20, 2024

अनशनरत छात्र एडीएम से मिले, दी आमरण अनशन की चेतावनी

छः सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलनरत है डिग्री कालेज के छात्र

बांदा, के एस दुबे  - पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में सीट बढ़ोतरी एवं छह मांगों को लेकर पिछले 24 घंटे से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं और अनशन जारी किए है जिसका नेतृत्व छात्र नेता शिवा शुक्ला प्रवेश लेने वाले गरीब छात्रों के साथ कर रहे जिस क्रम में आज छात्र नेता लव सिन्हा ,शैलेंद्र कुमार वर्मा,यश राज गुप्ता ,दीपक गुप्ता,बाबू राम निषाद,प्रदीप वर्मा,भूपेंद्र निषाद ने छात्र /छात्राओं के अनशन को अपना समर्थन दिया एवं पूर्ण सहयोग करने का वादा किया वही अनशनकारियों की आज एक टोली अपर जिलाधिकारी बांदा से मिलने गई जहां पर अनशनकारियो ने अपनी छह मांगों की जानकारी दी पत्र सौंपा और जल्दी से जल्दी सीटें बढ़ाई जाने की मांग की, छात्रों ने बताया अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो कल 21 तारीख से वह आमरण अनशन में बैठने के लिए बाध्य होंगे  छात्र नेता शिवा शुक्ला की शिकायत  है पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में हमेशा तीसरी मेरिट


लिस्ट आती थी परंतु इस वर्ष अपने सगे संबंधियों के एडमिशन करने के चक्कर में तृतीय मेरिट लिस्ट नहीं निकाली गई और पर्याप्त प्रवेश तिथि होने के बावजूद "पहले आओ पहले पाओ प्रवेश" की नीति से महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के एडमिशन चालू कर दिए गए जिससे हॉनर बच्चों का प्रवेश नहीं हो पाया और कम प्रतिशत वालों का जो महाविद्यालय प्रशासन के खास है एडमिशन हो गया वही छात्रों में प्रवेश जल्दी लेने के और सीट भर जाने के डर से भगदड़ मच गई बहुत सारे छात्र लाइन में लग गए परंतु उनमें से कुछ 70 से 80 छात्र/ छात्राओं  का रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर लिया गया क्या उन्हें प्रवेश फार्म (प्रॉस्पेक्टस) भी नहीं दिया गया  इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा पहले आओ पहले पाओ नीति से लिए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के बाद एक प्रवेश के लिए लिस्ट जारी की गई जिसमें आरक्षण का कोई मानक नहीं था ना की ज्यादा से कम  प्रतिशत के साथ कोई लिस्ट दी गई थी जबकि बहुत से ऐसे बच्चे भी थे जिनके फॉर्म जमा भी कर लिया गया था पर लिस्ट में उनका नाम नहीं था जबकि जिन्होंने फॉर्म जमा खिड़की से किए भी नही थे उनके नाम थे जो की छात्र एवं छात्राओं में प्रवेश प्रक्रिया सही तरीके से नहीं होने की शंका पैदा करता है प्रवेश प्रक्रिया की न्यायिक शासकीय जांच की मांग करते है और महाविद्यालय की जल्द से जल्द सीट बढ़ाए जाने की मांग करते हैं छात्र प्रिंस शिवहरे ने कहा  हम सभी छात्रों को 18 तारीख तक सीट बढ़ाने का समय दिया गया था परंतु अभी तक सीट नही बढ़ी जबकि पंडित जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय,बांदा में प्रवेश के लिएं रजिस्ट्रेशन अभी तक चल रहे है जब सीट अभी तो प्रवेश क्यों खोले है छात्र छात्राओं को क्यों गुमराह कर रहे है और अगर रजिस्ट्रेशन सीट से ज्यादा हुआ तो सीट क्यों नही बढ़ा रहे है हम सभी छात्र  क्रमिक अनशन पर बैठे हैं   गरीब छात्र की आवाज सुने और सीट बढ़ाए जिससे ये शिक्षा से वंचित ना रह जाए मांग पूरी न होने तक अनशन जारी रहेगा अपर जिलाधिकारी ने अशोक लाट अनशन स्थल पहुंचकर  छात्र/छात्राओं एवम छात्र नेताओं को समझाबुझा कर जल्द प्रवेश का आश्वासन दे कर जूस पिला अनशन तुड़वाया था। छात्र नेताओं में लव सिन्हा,शैलेंद्र वर्मा,यशराज गुप्ता ,दीपक गुप्ता बाबूराम निषाद,प्रदीप वर्मा व अनशनकारियों में छात्र नेता शिवा शुक्ला, प्रिंस शिवहरे, सूरज कुमार,अजय कुमार, लियाकत मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages