बांदा जीआरपी ने तमांचेबाज को पकड़ा, भेजा जेल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 20, 2024

बांदा जीआरपी ने तमांचेबाज को पकड़ा, भेजा जेल

बांदा, के एस दुबे - थाना जीआरपी बांदा पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन बांदा में एक तमांचेबाज को, 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नजायज के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की गिरफ्तारी व बरामदगी व विवेचना निस्तारण के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी नईम खान मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी बांदा नवेंदु शेखर अग्निहोत्री के निर्देशन में उ0नि0 शेरे आलम खां मय हमराह का0 कामता सिंह के द्वारा अभियुक्त सुभाष रैदास पुत्र जगजीत प्रसाद निवासी करवई थाना कोतवाली देहात जिला बांदा उम्र करीब 23 वर्ष के कब्जे से रेलवे स्टेशन बांदा के माल गोदाम के आगे अतर्रा की तरफ नजायज एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-33/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना जीआरपी बांदा पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0  शिवबाबू को सुपुर्द की गयी । अभियुक्त उपरोक्त को नियमानुसार कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेजा गया है । 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम - 

अभियुक्त सुभाष रैदास पुत्र जगजीत प्रसाद निवासी करवई थाना कोतवाली देहात जिला बांदा उम्र करीब 23 वर्ष ।  

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थानः 20.09.2024 समय 01.00 बजे रात्रि, रेलवे स्टेशन बांदा के माल गोदाम के आगे अतर्रा की तरफ बहद क्षेत्र थाना जीआरपी बांदा,पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0सं0-33/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना जीआरपी बांदा 

बरामदगी का विवरण - अभियुक्त उपरोक्त  के कब्जे से नजायज एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।अभियुक्त  से पूंछने पर बताया कि उसकी गांव में दुश्मनी चलती है जिस कारण वह तमंचा मय कारतूस सदैव साथ में लेकर चलता है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages