141 पत्रों में 13 का मौके पर हुआ निस्तारण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 5, 2024

141 पत्रों में 13 का मौके पर हुआ निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी समस्यायें

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मऊ में फरियादियों की समस्यायें सुनी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 141 प्रार्थना पत्र मिले। 13 पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। शनिवार को जन समस्याओं के निस्तारण को डीएम ने समस्याओं के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण कर निस्तारण आख्या देखा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है, समस्या ग्रस्त व्यक्ति को बतायें, ताकि समस्या ग्रस्त व्यक्ति निस्तारण से संतुष्ट हो सके। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में मिली शिकायतों बाबत संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासन से निर्धारित समय सीमा के भीतर शासन की मंशानुसार निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 141 प्रार्थना पत्र मिले। 13 पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।

समस्यायें सुनते डीएम।

डीएम ने चकरोड अतिक्रमण, भूमि संबंधी मामलों पर एसडीएम मऊ से कहा कि राजस्व, चकबंदी व पुलिस की टीम बनाकर चकरोड की भूमि, अतिक्रमण व भूमि संबंधी मामलों को प्राथमिकता से कब्जा मुक्त करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम मऊ सौरभ यादव, उप जिलाधिकारी आलोक सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह, सीओ मऊ जयकरन सिंह, तहसीलदार मऊ विजय कुमार यादव, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी एमएल धर्मान, परियोजना निदेशक डीआरडीए सच्चिदानंद प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, उप निदेशक कृषि राजकुमार, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीके शर्मा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीके सत्संगी, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages