खोह अस्पताल में अधीक्षक मिले गैरहाजिर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 5, 2024

खोह अस्पताल में अधीक्षक मिले गैरहाजिर

डीएम ने स्पष्टीकरण के दिये निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने एमसीएचएस विंग खोह अस्पताल का निरीक्षण किया। शनिवार को निरीक्षण दौरान डीएम ने आकस्मिक वार्ड, चिकित्सक कक्षों, पैथोलॉजी कक्ष, पंजीकरण कक्ष, सिजेरियन वार्ड, एएनसी, पीएनसी वार्ड, दवा वितरण कक्ष आदि देखा। अधीक्षक डॉ ओपी भास्कर अस्पताल में गैरहाजिर मिले। डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह बिना किसी सूचना के अस्पताल से बाहर हैं। स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। पंजीकरण कक्ष में निरीक्षण दौरान 60 मरीजों का पंजीकरण मिला। सिजेरियन कक्ष में तीन मरीज

 मरीज से जानकारी देते डीएम।

भर्ती मिले। पीएनसी वार्ड में चार मरीज भर्ती मिले। डीएम ने मरीजों से खानपान, स्वास्थ्य, दवाओं के बारे में जानकारी ली। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ऊषा सिंह ने डीएम को बताया कि यहां पर मैनपावर की कमी है। साफ-सफाई को पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था की कमी है। इस पर डीएम ने कहा कि एमसीएचएस विंग खोह अस्पताल संचालन बाबत सभी बिंदुओं पर बैठक हो। यहां सभी व्यवस्थायें कराई जायेंगी। आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा में परेशानी न हो। सीसीटीवी कैमरें चालू रखें। मैन पावर की कमी को देखते हुए अस्पताल में शिफ्ट कराने की व्यवस्था की जाये। निरीक्षण दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ऊषा सिंह, डॉ श्वेता मिश्रा समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages