मेरी अंखियों के सामने ही रहना मां शेरा वाली जगदंबे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 3, 2024

मेरी अंखियों के सामने ही रहना मां शेरा वाली जगदंबे

शहर में 400 और जिले में 1140 पंडालों पर विराजीं जगदंबे

देर रात तक हवन पूजन का सिलसिला चला, गूंजी मातारानी की जय-जयकार

बांदा, के एस दुबे । नवरात्र महोत्सव के प्रथम दिन गुरुवार को सुबह से देर रात तक निर्माण स्थल से दुर्गा प्रतिमाओं को पंडालों तक ले जाने का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान जुलूस की शक्ल में डीजे की धुन पर श्रद्धालु थिरकते हुए नजर आए। देर रात तक हवन पूजन के बाद जिले के 1140 और शहर के 400 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई। मातारानी के पंडाल का पट खुला तो गगनभेदी जयघोष श्रद्धालुओं ने लगाया। इसके साथ ही मां शैलपुत्री का दर्शन किया। गुरुवार से शारदीय नवरात्र महोत्सव शुरू हो गया। एक सप्ताह से अधिक समय से पंडालों को सजाए जाने की कारगुजारी देवी भक्त करने लगे थे। जनपद और शहर में डेढ़ हजार से अधिक पंडालों का निर्माण किया गया। गुरुवार को सुबह से ही श्रद्धालु निर्माण स्थलों पर मातारानी की प्रतिमा लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान जुलूस की शक्ल में श्रद्धालु डीजे की धुन पर थिरकते हुए मातारानी को पंडाल तक ले गए। पंडाल में दुर्गा

मंदिर में पूजा-अर्चन करते हुए श्रद्धालु

माता की प्रतिमा रखने के बाद देर शाम तक हवन-पूजन किया गया। इसके बाद प्रतिमाओं के पट खोले गए। नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री का दर्शन श्रद्धालुओं ने किया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस लगातार निगेहबानी करती रही। अतर्रा क्षेत्र में जगत माता का जोरदार तरीके से अगवानी की गई। नवरात्रि के पहले दिन कस्बे के सिद्ध पीठ गौराबाबा धाम मंदिर सहित चूड़ी गली में स्थित बड़ी माता, भद्रकाली माता, काली माता, सहित अन्य मंदिरों पर तड़के 4 बजे से ही देवी भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना करने के लिए भारी भीड़ पहुंच गई। देवी भक्तों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए जलाभिषेक के साथ-साथ हवन पूजन भी किया। कस्बे के कई मंदिरों पर भक्तों ने कन्या भोज कार्यक्रम का आयोजन भी किया l शाम के समय गौरा बाबा धाम मंदिर सहित देवी मंदिरों में संगीतमय आरती का आयोजन संपन्न हुआ l मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी देवी भक्तों ने कलश स्थापना कर जवारे बोए तथा 9 दिनों तक व्रत रखने का संकल्प लिया। गौरा बाबा धाम मंदिर के पुजारी पुरषोत्तम दास ने सभी भक्तों को प्रसाद वितरित कर आशीर्वाद दिया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली प्रभारी कुलदीप तिवारी भारी पुलिस बल के साथ गौरा बाबा धाम मंदिर पर पूरे दिन डटे रहे। जगत माता के दरबार में शाम के समय मत्था टेकने वालों की लंबी फेहरिस्त रही। इधर, बबेरू में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की भीड़ लगी रही लोग सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और मॉमढीदाई मंदिर में जलाभिषेक किया यहां पर जो भक्त पूजा अर्चना करने श्रद्धाभाव से आते हैं माता रानी उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है आज नवरात्रि का पहला दिन है तो भक्तों की भीड़ काफी पहुंच रही है और लोग अपनी-अपनी मन्नत मांग रहे हैं और वृत रह करघरों में कलश की स्थापना किया तमाम श्रद्धालुओं ने 9 दिन के वृत के लिए अनुष्ठान शुरू कर दिया वही कस्बे के मेन चौराहा मे अद्रभुत शिव मंदिर मे भी भक्तो की अपार भीड रही कस्बे मे तीन दर्जन से अधिक देवी पंडाल सजाकर भव्य मनाने मे लगे हुये है इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रो मे देवी पंडाला मना कर प्रतिमा स्थापित कर दिया वहीं मरका के बाकल मेजोगनी माता मंदिर मे भक्तो की अपार भीड पहुची है और नौ दिनो तक मेला लगा रहता है। जगत माता के दरबार में मत्था टेकने वालों की लंबी फेहरिस्त रही। रह-रहकर मातारानी का जयकारा गुंजायमान होता रहा। बबेरू कस्बा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मातारानी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। जगत माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इधर, अतर्रा के चूड़ी गली समेत विभिन्न स्थानों में भी जगत माता की प्रतिमाएं पंडालों में स्थापित की गईं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages