पहलवानों ने अखाड़े में दिखाया दमखम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 5, 2024

पहलवानों ने अखाड़े में दिखाया दमखम

महिला वैशाली की कुश्ती बनी आकर्षण का केंद्र

हथगाम, फतेहपुर, मो. शमशाद । चक इटैली गांव में हर वर्ष की तरह दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें आस पास के कई जिलों से कुश्ती लड़ने पहलवान आते हैं और अपनी कुश्ती की कला दिखाते हैं और मेला व रात को नौटंकी का भी प्रोग्राम मेला कमेटी द्वारा कराया जाता है। कुश्ती की शुरुआत मुन्ना प्रधान ने हाथ मिलाकर शुभारंभ किया। अखाड़ा में दर्शक खचाखच भरे रहे। 

कुश्ती में दांव-पेंच दिखाते पहलवान।

कुश्ती में बाजी मारने वाले दूरदराज से चल कर आए गोलू पहलवान जो कि अयोध्या के रहने वाले है व सुशील जो की महोबा से चलकर आए दोनों ने हाथ मिलकर कुश्ती की शुरुआत की जिसमें जीत गोलू की हुई गोलू को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कमेटी के डॉ विश्राम, सचिन सिंह, विवेक, राजेश, प्रकाश, रमेश, सुरेश, आदि लोग उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages