छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में नवाचार जागरूकता अभियान का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 10, 2024

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में नवाचार जागरूकता अभियान का आयोजन

प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल

कानपुर, संवाददाता - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, बीसीए और एमसीए छात्रों के बीच गुरुवार को नवाचार जागरूकता अभियान का  आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में नवाचार और उद्यमशीलता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का आयोजन छात्रों के भीतर रचनात्मकता को बढ़ावा देने और उन्हें नवीनतम तकनीकी प्रगति से अवगत कराना रहा ।इस अवसर पर स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट


के शिक्षक डॉ. विवेक सिंह सचान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  प्रौद्योगिकी में नवाचार से उद्योगों की उत्पादक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है , जिससे लागत में कमी आ सकती है और लाभ को बढ़ाया जा सकता है। डॉ. गौरी सिंह भदौरिया ने कहा कि हमारे छात्रों को नवाचार और उद्यमशीलता के लिए आवश्यक संसाधन और समर्थन छात्र-छात्राओं के लिए आसानी से उपलब्ध है। वहीं डॉ. प्रकाश पांडे ने  कहा कि नवाचार के क्षेत्र में हमारे छात्रों की उपलब्धियाँ हमें गर्व से भर देती हैं और यह विश्वविद्यालय के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages