मंडल स्तरीय प्रदर्षनी में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 4, 2024

मंडल स्तरीय प्रदर्षनी में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

हिंदी में महोबा की संतोष, अंग्रेजी और गणित में बांदा की आकांक्षा व प्रिया अव्वल

बांदा, के एस दुबे । आदर्श  बजरंग इंटर कालेज में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के षिक्षकों की ओर से तैयार की गई षिक्षण अधिगम सामग्री टीएलएम की मंडल स्तरीय प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। इसमें मंडल के प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और नागरिक शास्त्र विषय के टीएलएम की प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें हिंदी विषय में जनपद महोबा की संतोष सिंह, अंग्रेजी विषय में जनपद बांदा की आकांक्षा त्रिपाठी, गणित विषय में जनपद बांदा की प्रिया पटेल का टीएलएम सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।

 

प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागी व शिक्षक

इसी प्रकार भौतिक विज्ञान में जनपद हमीरपुर के विपुल कुमार सिंह, रसायन विज्ञान में चित्रकूट के डा0 राजीव लोहिया, जीव विज्ञान में चित्रकूट के कृष्ण कुमार सिंह का टीएलएम सर्वश्रेष्ठ चयनित किया गया।  इतिहास में हमीरपुर के प्रकाश गौरव गौतम, भूगोल में बांदा की विनीता धुरिया, अर्थशास्त्र में हमीरपुर के कमलेश कुमार एवं नागरिकशास्त्र में बांदा की रेखा जायसवाल का टीएलएम सर्वश्रेष्ठ चयनित किया गया। मण्डल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ चयनित टीएलएम  राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे। विजेता प्रतिभागियों को प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मराज ने प्रमाण पत्र वितरित किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। निर्णायक मंडल के रूप में डा. जितेंद्र बाजपेई, डा. सुनील यादव, डा. अतुल कुमार, डा. एसएन त्रिपाठी एवं डा. सलमान करीम, अखिलेश शुक्ला ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता रवि कुमार चौरसिया, अनुज शुक्ला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय प्रधानाचार्य आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार त्रिपाठी जिला सामान्यक समग्र शिक्षा माध्यमिक ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages