ठगे थे चौदह लाख पच्चीस हजार रुपये
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक रैपुरा श्याम प्रताप पटेल की अगुवाई में पुलिस ने धोखाधड़ी कर नकली सोना देकर अवैध रुपये लेने वाले आरोपी को तमंचा-कारतूस समेत गिरफ्तार किया। रविवार को कामता सोनी पुत्र जीतलाल सोनी तुलसी मन्दिर रोड कस्बा राजापुर ने रैपुरा थाने में सूचना दी कि 24 सितम्बर 2024 को वह अपनी दुकान पर भाइयों के साथ बैठा था। दुकान पर शिवशंकर पुत्र भोला बसिंधा, विद्यानन्द मिश्रा पुत्र लल्लू प्रसाद बरेठी व अजय पुत्र हरिशंकर बरेठी दुकान पर आये। कहा कि पवारी गांव के बबूली उर्फ मेवालाल ने फोन से बताया कि बबूली के दोस्त के पास पांच सौ ग्राम सोना है। बानगी के तौर पर सोना देगा। चेक कर लो अगर सही हो तो 60 हजार रूपये तोला के हिसाब से देगा। उसकी बात पर विश्वास करते हुए अपने भाई छोटू सोनी व बिजनेस के सहयोगी विनोद पुत्र
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। |
तुलसीदास तथा शिवशंकर पुत्र भुल्ला को चारपहिया वाहन में लेकर मारकुण्डी तिराहा मानिकपुर पहुंचे। वहां बबूली उर्फ मेवालाल मिला। उसने बताया कि मारकुण्डी रोड पर पहली क्रासिंग पर सेम्पल के लिये बुलाया जा रहा है। सभी लोग क्रासिंग से थोड़ा आगे पहुंचे तो सड़क किनारे तीन व्यक्ति खड़े थे। उन्होंने दो रत्ती सोने का टूकड़ा काटकर दिया। बोले जाकर चेक कर लो। चेक किया तो सही पाया गया। विश्वास होने पर चैदह लाख पच्चीस हजार रुपये से भरा बैंग दे दिया। बैग में दो फोन गलती से छूट गये। सूचना के आधार पर रैपुरा थाने में बबूली उर्फ मेवालाल पुत्र अज्ञात पवारी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। प्रभारी निरीक्षक रैपुरा ने विवेचना दरोगा दिनेश कुमार पाण्डेय को सौंपी। दरोगा दिनेश कुमार पाण्डेय की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सरैंया रोड़ उड़की माफी तिराहा से राजाबाबू आदिवासी पुत्र क्रमताल महुआ खेड़ा कोपना घाट शाहनगर जिला पन्ना मप्र को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी में तमंचा-कारतूस व बीस हजार रुपये तथा फोन बरामद हुआ। पूंछताछ पर बताया कि नीना सिंह पुत्र चेकबाबू, बलराम पुत्र बलराज, बीडीएम पुत्र नीना सिंह महुआ खेड़ा कोपना घाट शाहनगर जिला पन्ना मप्र चारों ने मिलकर एक माह पहले सोने का व्यापार करने वाले सुनार को आधा किलो नकली सोना देकर उससे 14 लाख 25 हजार रुपये लेकर भागकर गये थे। बंटवारे में सभी लोगों को खर्च के नाम पर पचास हजार रुपये दिया गया था। शेष रुपया नीना सिंह के पास है। बताया कि मोबाइल, तमंचा मेरा है। माल बरामदगी के आधार पर धारायें बढाई गई। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। टीम में दरोगा दिनेश कुमार पाण्डेय, दरोगा राजेश कुमार, सिपाही बब्बूराजा, शिवम मिश्रा व धर्मेन्द्र सिंह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment