अवैध परिवहन के चलते की जा रही है जमकर ओवरलोडिंग
बांदा, के एस दुबे । एनजीटी के नियमों को ताक में रख के नदी के बीच जलधारा से अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। जमकर ओवरलोडिंग की जा रही है। सरकारी आदेशों को दरकिनार कर खुलेआम दिन के उजाले में केन नदी का सीना छलनी करने लिए बीच जलधारा में खनन के लिए पोकलैंड मशीने उतारी गई हैं। हैवी पोकलैंड मशीनों से जलीय जीव जंतुओं को नुकसान पहुंच रहा है। डेस्कॉन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संजीव कुमार गुप्ता
नदी की बीच जलधारा में अवैध खनन करती पोकलैंड मशीन। |
के नाम है खनन का पट्टा, खनन नियमों को ताक पर रखकर कानपुर का व्यापारी जनपद बांदा में कर रहा अवैध खनन, जनपद के जिला अधिकारी नगेंद्र प्रताप के आदेशों की खनन माफिया जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मालुम हो कि डीएम के आदेश पर इस खदान में कार्रवाई के दौरान अवैध खनन पाए जाने पर 54 लाख 19 हजार का जुर्माना लगाया गया था। जुर्माना लगने के बाद भी खनन माफियाओं पर कोई असर नहीं पड़ा। चैंबर में बैठे अधिकारी ऐसी की हवा ले रहे हैं।
No comments:
Post a Comment