खनिज नियम दरकिनार, बेधड़क हो रही ओवरलोडिंग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 26, 2024

खनिज नियम दरकिनार, बेधड़क हो रही ओवरलोडिंग

बांदा, के एस दुबे । पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्टिहाकला में गाटा संख्या 356 /1 खदान संचालकों द्वारा खनिज नियमावली की अनदेखी कर केन नदी के पानी के समीप छन्ना लगाकर खदान परिसर में बिना सीसी कैमरे, व बिना सीमांकन के जमकर मोरंग भरे ओवरलोड ट्रक हैवी पोकलैंड मशीनों के माध्यम से ट्रकों में भरकर मोरम निकाली जा रही है। 356/1 खदान परिसर में खनन स्थल पर ना तो कोई सीसी कैमरा लगा है और ना ही कोई सीमांकन तहसील

पोकलैंड मशीनों से लोड किए जा रहे ट्रक

प्रशासन द्वारा किया गया है। ऐसे में खदान के ठेकेदारों द्वारा दबंगई के दम पर केन खप्टिहाकलां खदान में खनिज नियमावली को दरकिनार करते हुए बिना सीमांकन बिना सीसी कैमरे के साथ-साथ केन नदी के पानी से हैवी पोकलैंड मशीनों के द्वारा जमकर अवैध खनन मोरम निकालने के बाद ओवरलोड ट्रकों की निकासी की जा रही है। जमकर ओवरलोडिंग कर मोरम की ट्रैकों से निकासी कराई जा रही है। आखिर जिम्मेदार इस ओर कब देंगे और मनमानी पर रोक कैसे लगेगी। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages