गीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता के प्रति किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 4, 2024

गीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

सुंदर सिंह इंटर कालेज में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं 

फतेहपुर, मो. शमशाद । स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन सुंदर सिंह इंटर कॉलेज में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल एवं विशिष्ट अतिथि प्रभागीय निदेशक वन रामानुज त्रिपाठी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 पवन कुमार महामाया राजकीय डिग्री कालेज ने दीप प्रज्जवलित करके किया। बच्चों ने स्वच्छता की सेवा है की थीम पर रंगोली, पेंटिंग एवं डाइंग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता पर आधारित, गीत, नृत्य, नुक्कड नाटक इत्यादि का आयोजन हुआ। अतिथियों के अतिरिक्त गंगा समग्र के विभाग संयोजक कुलदीप भदौरिया, गंगा समग्र के जिला संयोजक धीरज राठौर, रोटी घर की संचालिका स्मिता सिंह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका अंजू त्रिपाठी ने भी शिरकत की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्वच्छता ही सेवा के भाव को समझने एवं अपनाने की सीख देते

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं।

हुए कहा कि हम सभी को अपने गांव और मोहल्ले में स्वच्छता एवं साफ सफाई के लिए अपनी भागीदारी सेवा के रूप में देनी चाहिए और अपने घर, सार्वजनिक स्थानों आदि जगहों की भी स्वच्छता कर देश और समाज की सेवा करनी चाहिए। जिलाध्यक्ष एवं प्रभागीय, जिला परियोजना अधिकारी ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलायी। साथ ही एक पेड़ मां के नाम जिलाध्यक्ष ने विद्यालय परिसर में लगाया। इसके उपरांत बच्चों को पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों में प्रतिभा करने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रबंधिका नीलम सिंह, प्रधानाचार्य मृत्युंजय पाण्डेय, जिला परियोजना अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने अतिथियों को शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर रामू मिश्रा, आरबी सिंह, आनंद पटेल, हेमंत श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार सिंह, अविनाश सिंह, प्रभात सिंह, अनिल कुमार, रेनू सिंह, पूजा मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, कु0 प्रीती, कांती, कु0 प्रिया, निधि, अर्चना, वैश्णवी, अंशिका, नौसीन, दीपा आदि लोग उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages