हजारों शिक्षकों ने ईमानदार अधिकारियों का किया सम्मान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 6, 2024

हजारों शिक्षकों ने ईमानदार अधिकारियों का किया सम्मान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के अष्टावक्र सभागार मे शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व सम्मान समारोह में जिले के दो हजार शिक्षकों ने बीएसए के सकारात्मक शैक्षणिक माहौल बनाने को सभी अधिकारियों का आभार जताया। रविवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि जिले के शिक्षक पिछले तीन वर्ष से भ्रष्टाचार-शोषण के शिकार थे। नियमविरुद्ध कार्यवाई कर शिक्षकों का उत्पीड़न हो रहा था। शिक्षक बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान थे। वर्तमान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को पत्र देकर शिक्षकों से प्रत्यावेदन प्राप्त कर आख्या देने के निर्देश दिये। आख्या के बाद पांच सौ शिक्षकों की वर्षों से लम्बित कार्रवाई को जीरो टाॅलरेंस व्यवस्था के अनुसार बहाल किया। शिक्षकों की मांग पर शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया है।

 अधिकारियों का आभार जातते शिक्षक।

राज्य स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता मे विजेता छात्र/छात्राओं व टीम इंचार्ज को शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि बीएसए ने कहा कि शिक्षकों से संवाद कर शासन की मंशानुसार कार्य करने व निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं। अच्छे शिक्षकों का विद्यालय जाकर सम्मान किया जायेगा। निर्देश के बाद जो शिक्षक लापरवाही करेंगे, सुधार नहीं करेंगे- गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। अपील किया कि गरीब बच्चों मे भगवान का रूप है। कार्य ही पूजा है को लक्ष्य बनाकर गरीब बच्चों को मन व लगन से काम करना है। विभाग का कायाकल्प होगा, साथ ही आप सबका भी कायाकल्प होगा।

वित एवं लेखाधिकारी ने कहा कि वे शिक्षकों के वेतन, अवशेष सम्बंधी कार्य समयबद्ध व भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे। उनके समय में शिक्षकों को कोई समस्या नहीं होगी। इस मौके पर कार्यक्रम व्यवस्था को आराधना सिंह, शहनाज बानो, शकुंतला वर्मा, वंदना यादव, खुशबू जायसवाल, शिवानी गुप्ता, सोनाक्षी पांडे, स्नेहलता, अतुल द्विवेदी, अमित पाण्डेय, वीरभान सिंह, अमित यादव, व्यासनारायण, राम  भूषण पांडे, शिवभूषण त्रिपाठी, शारदेंदु शुक्ला, अनन्त प्रकाश त्रिपाठी, अभिषेक पांडे, मनीष शुक्ला, मनोज शुक्ला, सुशील कुमार, देव यादव, बिहारी लाल, अशोक तिवारी, विराग शुक्ला आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम उद्घाटन सत्र का संचालन साकेत बिहारी शुक्ला व स्वागत बाद संचालन अरुण श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम स्वागत जिला मंत्री नारायण सिंह व आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages