जीआईसी ग्राउंड और जेएन कालेज में लगेंगी पटाखा दुकानें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 26, 2024

जीआईसी ग्राउंड और जेएन कालेज में लगेंगी पटाखा दुकानें

पुराने दुकानदार जीआईसी और नए दुकानदार जेएन कालेज ग्राउंड में लगाएंगे दुकानें

कोतवाली परिसर में किया गया पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

बांदा, के एस दुबे । दीपावली पर्व के मद्देनजर नगर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। पीस कमेटी की बैठक में दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की बात कही गई। इसके साथ ही व्यापारियों की समस्याओं को भी सुना गया। पटाखा व्यापारियों को बताया गया कि शहर के जीआईसी और जेएन कालेज ग्राउंड में पटाखा दुकानें लगाई जाएंगी। नए दुकानदार जेएन कालेज ग्राउंड में और पुराने दुकानदार

पीस कमेटी की बैठक में मौजूद अधिकारी 

जीआईसी ग्राउंड में दुकानें लगाएंगे। मालुम हो कि पटाखा दुकानें लगाए जाने को लेकर पटाखा दुकानदारों में उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से लॉटरी सिस्टम के जरिए दुकानों का आवंटन किए जाने की बात कही गई थी, जबकि पटाखा दुकानदारों का कहना था कि जीआईसी ग्राउंड में पुराने दुकानदार और जेएन कालेज ग्राउंड में नए दुकानदार दुकानें लगाएंगे। लेकिन लॉटरी सिस्टम होने की वजह से दुकानदार परेशान थे।
व्यापारी व अन्य

शनिवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन नगर कोतवाली परिसर में किया गया। दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के निर्देश दिए गए। पटाखा दुकानदारों की अपील पर सीओ सिटी राजवीर व अन्य अधिकारियों ने कहा कि नए दुकानदार जेएन कालेज ग्राउंड में और पुराने दुकानदार जीआईसी ग्राउंड में दुकानें लगाएंगे। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। कहा गया कि किसी भी दशा में पटाखा दुकानदार आवश्यक व्यवस्थाएं जरूर करें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages