पर्यावरण संरक्षित दीवाली मनाने का लिया संकल्प - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 26, 2024

पर्यावरण संरक्षित दीवाली मनाने का लिया संकल्प

इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बांदा, के एस दुबे । शहर के इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षक समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ सुरक्षित और पर्यावरण संरक्षित दीवाली मनाने का संकल्प लिया। पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत शहर के पर्यावरण प्रेमी राहुल जैन ने विद्यालय की प्रार्थना सभा में सभी छात्र-छात्राओं को पटाखों से आर्थिक, शारीरिक और पर्यावरण को होने वाली क्षति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक संत कुमार गुप्ता ने दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सभी से सुरक्षित एवं सुखद त्योहार मनाने की अपील

स्कूल में बच्चों को संबोधित करते अतिथि

की। इसी क्रम में विद्यालय के डायरेक्टर जगनायक यादव ने विद्यालय परिवार के सदस्यों को दीवाली पर्व पर पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता के लिये श्री जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि त्यौहार में फोड़े जाने वाले पटाखों की ध्वनि प्रदूषण से पर्यावरण के साथ ही बीमार व्यक्तियों, छोटे बच्चों व वरिष्ठ बुजुर्गो के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम में डाॅ. रिंकू सिंह उप प्रचार्या, सरोज गुप्ता, वैष्णवी गुप्ता पलक सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका निधि राजन ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages