कस्तूरबा गांधी के बच्चों ने रैली निकाल किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 8, 2024

कस्तूरबा गांधी के बच्चों ने रैली निकाल किया जागरूक

फतेहपुर, मो. शमशाद । महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भिटौरा में वार्डेन के नेतृत्व में बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। बच्चे मिशन शक्ति के संबंध में हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। आवासीय विद्यालय से रैली की शुरुआत करते हुए नगर के मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए नारी सशक्तिकरण द्वारा शासन द्वारा चलाए जा रही योजनाओं का विस्तृत व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान महिला हेल्पलाइन नंबरों के अलावा महिला सुधार के लिए चलाए जा रहे सरकार के कार्यक्रमों का भी लोगों को जानकारी दी गई।

जागरूकता रैली निकालते कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चे।

बालिकाओं की सुरक्षा संबंधी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। मिशन शक्ति के पांचवें चरण के तहत बाल अधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण हेल्पलाइन नंबर, बाल विवाह, साइबर क्राइम, पास्को एक्ट से संबंधित रैली का प्रदर्शन किया गया जिसके तहत छात्राओं ने प्रभात फेरी भी निकाल, रैली का आयोजन स्कूल की वार्डेन रंजना सिंह के साथ-साथ स्कूल की शिक्षिकाएं नीरज सिंह परिहार, शालिनी सिंह, कमला देवी और सुलोचना देवी रैली में मौजूद रहीं


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages