दस सफाई मित्रों को स्वच्छ घर बाबत किया सम्मानित, दी किट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 2, 2024

दस सफाई मित्रों को स्वच्छ घर बाबत किया सम्मानित, दी किट

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महात्मा गांधी व लाल बहादुर के जन्म दिवस पर स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी में दीप प्रज्वलित कर लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी के चित्रों पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। डीएम ने छात्रों से कहा कि पढ़ाई के साथ पर्सनालिटी, फिजिकल मेंटालिटी पर भी फोकस करें। बुधवार को डीएम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्राचार्य से कहा कि कोई समस्या होने पर बतायें। कहा कि छात्र अपने माता-पिता व आसपास के लोगों को सफाई कर कचरे को डस्टबिन में फेंकने को बतायें। सिक्किम में प्लास्टिक पर पाबंदी है। यहां भी प्लास्टिक का प्रयोग न करें। प्रतिवर्ष सौ दिन का श्रमदान करना चाहिए। शास्त्री जी के सत्ता में रहकर समाज के लिए सराहनीय कार्य किया। भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश

 सफाई मित्रों को सम्मानित करते डीएम-एसपी।

चतुर्वेदी ने कहा कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के मौके पर ये कार्य हो रहा है। कहा कि गांधी ने बिना गोली बारूद के आजादी दिलाई, बच्चों को शिक्षा लेनी चाहिए। आज का दिन बहुत ही सौभाग्य दिन है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। सफाई मित्र राजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, संतोषी देवी, लक्ष्मी देवी, रोहित कुमार, सोनू, रंजीत, सोहन मलिक आदि दस लोगों को किट व स्वच्छ घर के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम व जनप्रतिनिधियों ने झाड़ू लगाकर शुभारंभ किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages