दूर हो संचारी रोग, यदि मिले आप का सहयोग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 1, 2024

दूर हो संचारी रोग, यदि मिले आप का सहयोग

डीएम ने स्टाफ, आशाओं को दिलाई बचाव की शपथ, रैली को दिखाई हरी झंडी

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ

बांदा, के एस दुबे । दूर हो संचारी रोग, यदि मिले आपका सहयोग के नारे के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्टाफ के साथ ही वहां मौजूद आशाओं, छात्रों को संचारी रागों से बचाव की शपथ दिलाई। इसके साथ ही रैली केा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए रवाना किया। मंगलवार से यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। डीएम ने कहा कि संचारी रोग मलेरिया, फाइलेरिया, डेगू, टीबी, कुष्ठ, डायरिया आदि वायरस या बैक्टीरिया के कारण होने वाली बीमारियां हैं। यह रोग मच्छर, मक्खी, पशुओं और गंदगी के कारण फैलते हैं। जिन स्थानों पर जल जमाव, गंदगी, एवं कूडा जमा रहता है और साफ पानी पीने की लिये उपलब्ध नहीं होता है, ऐसे स्थानों पर संचारी रोग फैलने की सम्भावना अधिक होती है। सीएमओ डॉ.अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि कि संचारी रोगों से बचाव के लिए 13 सहयोगी विभागों द्वारा अभियान के अन्तर्गत समस्त जनमानस को रोगों से बचाव के लिए

कलेक्ट्रेट परिसर में शपथ दिलाते डीएम नगेंद्र प्रताप

जागरूक करना, कूडा निस्तारण, नालियों की सफाई, स्वच्छ जल की उपलब्धता, खुले में शौच न करना, शौच के बाद व खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोना, जल जमाव की परिस्थिति को समाप्त करना, घरेलू पात्रों में एक सप्ताह से अधिक पानी एकत्रित न होने देना, नियमित साफ सफाई करना, घर वा घर के आस पास तथा नालियों से गंदगी एवं झाडी को हटाना, इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प का पानी पीने के लियें प्रयोग करना, यदि साफ पानी उपलब्ध न हो तो, पानी को उबालकर प्रयोग करने के बारे में जागरूक करना, प्रचार-प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन की गतिविधियां करना, शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग करवाना, क्लोरिनेशन डेमों, पेयजल उबालना के विषय में जागरूक करना, कृंतक ( चूहा, छछूदर ) नियंत्रण के प्रभावी एवं सुरक्षित उपाय बताना, पॉच साल से कम उम्र के बच्चो वाले घरों में आशा द्वारा ओआरएस और जिंक का वितरण करना आदि निरोधात्म्क कार्यवाही की जाएगी। दस्तक अभियान के दौरान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। घर-घर भ्रमण के दौरान आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा घरों पर स्टीकर लगाये जायेगें। क्षय रोग के रोगियों का चिन्हिकरण कर लाइन लिस्ट बनायेगी, घरों पर जाकर मच्छरों के पैदा होने वाली परिस्थितियों का निरीक्षण करना, बुखार के केस चिन्हित कर उनकी लाइन लिस्ट तैयार करना, बुखार के रोगियों को निकटतम चिकित्सालय पर सन्दर्भित करना, आईएलआई ( इन्फ्लुएंजा लाई इलनेस) रोगियों और कुपोषित बच्चों की सूची बनायेगी, साथ ही प्रत्येक घर पर जा कर समस्त जनमानस की आभा आईडी बनाकर उपलब्ध करायेगी। इस दौरान सीएमओ के अलावा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएन प्रसाद, डा. अजय कुमार उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. मुकेश पहाड़ी, जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार, सहायक, मलेरिया अधिकारी विजय बहादुर, डीएमसी अवंतिका तिवारी, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार प्रदीप कुमार, बायोलॉजिस्ट अतुल कुमार, समस्त मलेरिया एवं फाइलेरिया निरीक्षक, समस्त स्टाफ राजकीय इण्टर कालेज बांदा से छात्र, अर्बन आशाओं, मलेरिया विभाग के समस्त कर्मचारियों द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages