चार साल से नहीं मिल रहा जमीन का किराया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 26, 2024

चार साल से नहीं मिल रहा जमीन का किराया

संत ने लगाई न्याय की गुहार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के रौली कल्याणपुर गांव के एक संत ने डीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी पैतृक 15 बीघा जमीन को मुक्त कराने के लिए न्याय की मांग की है। संत ने कहा कि जमीन को मील चलाने को किराए पर दिया था, लेकिन पिछले चार साल से किराया नहीं मिला है। इस पर उन्होंने अतिरिक्त एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपते हुए मदद की गुहार लगाई है।

न्याय की गुहार लगाता संत।

शनिवार को संत ने बताया कि 2017 में अपनी जमीन आगरा के विनोद यादव को किराए पर दी थी। पहले तीन साल तक किराया नियमित मिला। इसके बाद विनोद ने किराया देना बंद कर दिया। हर बार बहाना बनाता रहा। बाद में विनोद ने ये मील चित्रकूट के बब्बू त्रिपाठी को सौंप दी, जो अब जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। संत ने जब बब्बू से बात की तो उन्होंने कहा कि इस मामले में वे सिर्फ विनोद से ही बात करें। परेशान होकर संत ने अब कलेक्ट्रेट में पत्र सौंप न्याय की गुहार लगाई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages