एचआईवी पाॅजिटिव रोगियों को बांटी पोषण किट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 8, 2024

एचआईवी पाॅजिटिव रोगियों को बांटी पोषण किट

इलाज नियमित करायें, कोई संकोच न करें: शैलेन्द्र

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में अग्रणी संस्था सेवा भारती ने एचआईवी पॉजिटिव रोगियों महिला-पुरुष व बच्चों को पोषण किट बांटकर समाज से जोड़ने का पुनीत कार्य किया। मंगलवार को जिला अस्पताल में सभी रोगियों को दलिया, केला, बिस्किट, पानी की बोतल, कॉपी, पेंसिल, खेल किट, टिफिन, सोयाबीन की बड़ी आदि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बांटा। सभी रोगियों को सरकार से मिलने वाली योजनाओं के लाभ की जानकारी देकर मदद का भरोसा दिया। सेवा भारती जिला महामंत्री राजकिशोर शिवहरे ने कहा कि बच्चों को शिक्षा-स्वास्थ्य में किसी तरह की जरूरत हो तो खुले मन से अपनी बात कहें। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि शासन से मिलने वाली मदद को किसी भी समय फोन या ऑफिस में आकर संपर्क कर सकते हैं। विधवा, पेंशन, वृद्धा पेंशन, सुमंगला योजना के तहत मिलने वाली राशि बाबत मदद दी

रोगियों को किट बांटते अधिकारी।

जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार ने कहा कि सभी रोगी अपना इलाज नियमित रूप से करायें, कोई संकोच नहीं करें। अस्पताल में दवाओं की कमी नहीं है। बीमारी को दिमाग में न पनपने दें, संयम बरतें, सब ठीक हो जाएगा। सेवा भारती जिला प्रचार प्रमुख शंकर यादव ने मौजूद अतिथियों व स्टाफ तथा सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सेवा भारती जिलाध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला, जिला महामंत्री राजकिशोर शिवहरे, जिला प्रचार प्रमुख शंकर यादव, कोषाध्यक्ष राजकिशोर त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, काउंसलर रवि मिश्रा, एसटीआई संदीप कुमार, जीपीटीसीटी अशोक कुमार गुप्ता, गुड़िया एएनपी, स्टाफ नर्स सुमित्रा गर्ग, पीपीटीसीटी राखी शुक्ला, सुषमा खरे परिवार कल्याण, आईसीटीसीटी अंजयन सिंह, एलटी सत्य प्रकाश, बृजेश कुमार, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन अजय सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages