आईजी ने अंतर्जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता का किया शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 8, 2024

आईजी ने अंतर्जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

प्रयागराज जोन की आठ टीमों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित 11 वीं अंतर्जनपदीय मलखम्भ (पुरूष) प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम व पुलिस आधीक्षक धवल जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन की आठ टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की तैयारियां पहले से ही कर ली गई थीं। मुख्य अतिथि के रूप में आईजी प्रेम कुमार गौतम ने शिरकत की। प्रतियोगिता में एसपी धवल जायसवाल ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के जनपद प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, महोबा, हमीरपुर, कौशांबी एवं फतेहपुर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आईजी श्री गौतम ने कहा कि मलखम्भ एक प्राचीन खेल है।

पुलिस लाइन गाउंड पर आयोजित मलखम्भ प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी।

पहली बार बर्लिन में वर्ष 1936 के ओलंपिक के दौरान पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया था। उन्होने कहा कि मलखम्भ कबड्डी सहित कई स्वदेशी भारतीय खेलों में से एक था जिसे ओलंपिक शुरू होने से पहले बर्लिन में प्रदर्शित किया गया था। इन खेलों में स्थानीय लोगों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने भी भाग लिया था। उन्होने कहा कि वर्ष 2019 में पहली बार मलखम्भ विश्व चैम्पियनशिप आयोजित की गई थी। जिसमें 15 से अधिक देशों के 150 से अधिक एथलीट ने मुंबई में भाग लिया था। उन्होने कहा कि मलखम्भ एक सीधे खड़े खंभे पर किया जाता है। जो हवाई योग या जिमनास्टिक का रूप है। उन्होने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही टीमों को बधाई दी। इस मौके पर अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages