दुर्गा पंडालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे: फूहड़ गाने बजाने पर होगी कार्रवाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 2, 2024

दुर्गा पंडालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे: फूहड़ गाने बजाने पर होगी कार्रवाई

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नवरात्रि, दशहरा व अमावस्या पर्व को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने की। बुधवार को बैठक में अधिकारियों ने त्योहारों दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था व जनसुविधाओं पर चर्चा हुई। डीएम ने बिजली व जलापूर्ति बाबत अधिकारियों को निर्देश दिये कि त्योहारों दौरान किसी भी प्रकार की बाधा न आए। बिजली विभाग से कहा कि कहीं तार लटकी हैं तो तुरंत ठीक करायें। जल विभाग को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टैंकरों से जलापूर्ति की व्यवस्था को निर्देश दिये। सफाई व कूड़े के निस्तारण पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। पुलिस अधीक्षक

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

अरुण कुमार सिंह ने सुरक्षा के मद्देनजर बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी। महिलाओं, बच्चों व पुरुषों को अलग-अलग लाइन की व्यवस्था करने की बात कही। मूर्ति विसर्जन दौरान साउंड सिस्टम की सीमा का पालन कर फूहड़ गाने न बजाने को आयोजकों को निर्देश दिये। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने सभी धर्मगुरुओं व क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे इन त्योहारों को आपसी सौहार्द व भाईचारे से मनायें। किसी भी प्रकार की समस्या या विवाद की स्थिति में प्रशासन को सूचित करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विद्युत विभाग, जल निगम, जिला पंचायत अधिकारी समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पीस कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages