चकरोड से हटवाया अवैध कब्जा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 2, 2024

चकरोड से हटवाया अवैध कब्जा

चार साल से दबंगों का था कब्जा

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ तहसील के तिलौली गांव में चकरोड पर अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने सफलता पूर्वक पूरी की। अभियान में पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अराजकतत्वों को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा कब्जा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को गांव के चकरोड पर पिछले चार वर्षों से दबंगों ने अवैध कब्जा किया था। ग्र्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीण उदयभान पाल ने अवैध कब्जे की शिकायत की थी। तहसीलदार विजय कुमार यादव की अगुवाई में मऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार राय, नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार, तिलौली ग्राम प्रधान और

 अवैध कब्जा हटवाते अधिकारी।

अन्य स्थानीय किसानों की मौजूदगी में चकरोड की पैमाइश कराई गई। इसके बाद टीम ने अवैध कब्जा हटाने का काम पूरा किया। रास्ता साफ कराया, जिससे गांव का आवागमन फिर से सुचारू रूप से शुरू हो गया। तहसीलदार विजय कुमार यादव ने बताया कि मऊ तहसील में अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में नियमित रूप से टीम लगाकर ऐसे मामलों पर नजर रखी जा रही है और कब्जेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages