शिवम मिश्रा लम्बी कूद व शुभम को सौ मीटर दौड में मिला प्रथम स्थान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 4, 2024

शिवम मिश्रा लम्बी कूद व शुभम को सौ मीटर दौड में मिला प्रथम स्थान

26वां बालक-बालिका खेलकूद समारोह सम्पन्न

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । खंडेहा गांव के महर्षि बाल्मीकि इंटर कालेज में 26वां बालक-बालिका खेलकूद समारोह हुआ। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। शुक्रवार को राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक मइयादीन पटेल व खंडेहा के व्यायाम शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि समारोह में क्षेत्र के बाल विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। सीनियर बालिका कामिनी देवी जूनियर के बालक शिवम मिश्रा, जूनियर इंटर कालेज मऊ व सरोज देवी बालिका इंटर कालेज मऊ तथा जूनियर विद्यालय कलचिहा की बालिका जानवी 100-200 मीटर लम्बी कूद में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्र शुभम ने 100 मीटर दौड व 80 मीटर बाधा दौड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रितु सिंह इंटर कालेज खंडेहा की बालिका प्रीति सिंह ने डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महर्षि बाल्मीकि

पुरस्कृत करते शिक्षक।

इंटर कालेज खंडेहा प्रथम व बालिका इंटर कालेज मऊ द्वितीय व राजकीय इंटर कालेज बरगढ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जय नारायण सर्वोदय विद्यालय कलचिहा प्रथम, पंडित पुरुषोत्तम दास द्विवेदी इंटर कालेज मऊ द्वितीय व महर्षि बाल्मीकि इंटर कालेज तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर मऊ ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य राजेश सिंह, रजनीश सिंह, विजय कुमार सोनी, दिनेश भार्गव, जिला विद्यालय निरीक्षक चित्रकूट कार्यालय प्रभारी प्रदीप पांडेय, पूर्व शिक्षक ओंकारनाथ गौतम, शिक्षक अंजनी कुमार गुप्ता, रामकृष्ण सिंह, अवधेश मिश्रा, मानसिंह, भोलानाथ, रामबहोरी केसरवानी समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages