एसडीएम ने स्वच्छता महाअभियान में किया श्रमदान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 2, 2024

एसडीएम ने स्वच्छता महाअभियान में किया श्रमदान

राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । स्वच्छता श्रमदान पखवारे के तहत एसडीएम राजापुर व महिलाओं की टीम ने नगर के मलिन बस्तियों समेत देवालयों, विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कंपोजिट विद्यालय राजापुर में एसडीएम ने छोटे-छोटे बच्चों को साफ-सफाई व स्वच्छता बाबत जानकारी दी। बुधवार को स्वच्छ भारत सुन्दर भारत की परिकल्पना के तहत स्वच्छता, श्रमदान पर एसडीएम प्रमोद कुमार झा ने कहा कि मानव समाज को स्वच्छता श्रमदान बहुत ही आवश्यक हैं। जिससे संचारी रोगों का प्रकोप नही होता है। हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने-अपने घरों व दरवाजों के सामने स्वच्छ रखें। पूरे गांव, घरों, सड़के, गलियां स्वच्छ रहे। स्वच्छता महाअभियान के प्रचार प्रसार के साथ सब लोग एकत्रित होकर साफ सफाई में लग जाये। कहा कि स्वच्छता

 सफाई करती महिलाये ।

महाअभियान को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को जागरूक करने की आवश्यकता हैं। कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्र के सुरसेन गांव में समाजसेवी सत्यवीर सिंह की अगवाई में सफाई महा अभियान चलाया गया। सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र के 15 वार्डो में वार्ड मेम्बरों की अगुवाई में स्वच्छता महाअभियान के तहत साफ सफाई का कार्य कराया है। इस मौके पर सतीश चन्द्र मिश्रा, राकेश नामदेव, तारिणी शुक्ला, चमन रैकवार, रमन मोदनवाल, भगवान दास सोनकर, मोनू सोनकर, राहुल चैरसिया, अमित सोनी, पवन तिवारी, पुरुषोत्तम जाटव, अर्चना मिश्रा, ऊषा जयसवाल, फूलमती, वंदना सोनी, वर्षा देवी, सुधा कसौधन, स्नेहलता, हसीना बानो, स्वरूपरानी, नीतू देवी, वकीला परवीन आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages