मां आनन्दी धाम में श्रद्धालुओं ने चखा भंडारे का प्रसाद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 9, 2024

मां आनन्दी धाम में श्रद्धालुओं ने चखा भंडारे का प्रसाद

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शारदीय नवरात्रि में देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में देवी भक्त पूजा पाठ कर रहे हैं। आस्थावान श्रद्धालु मंदिरों में कन्याभोज समेत धार्मिक अनुष्ठान करा रहे हैं। शारदीय नवरात्रि शुरू होते ही मऊ क्षेत्र में  पंडालों व देवी मंदिरों में सवेरे से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। पूजापाठ का सिलसिला देर रात तक चलता है। बुधवार को मऊ तहसील के अनेक प्राचीन मंदिरों व पंडालों में भक्ति का माहौल बना है। क्षेत्र के लोग मां आनंदी धाम में प्रतिदिन सवेरे-शाम पूजन करते हैं। ब्लू डेजर्ट के तत्वावधान में क्षेत्र के कर्मठ युवाओं ने मां आनंदी धाम में सवेरे से भंडारे का आयोजन किया। सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। युवाओं के धार्मिक आयोजन को लोगों ने

 भंडारा में प्रसाद देते युवक।

बधाई दी। भंडारे में प्रमुख रूप से युवा सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव द्विवेदी, विकास द्विवेदी, विपुल पांडे, अर्चित शुक्ला, हर्षित त्रिपाठी, शशांक मिश्रा, विजय शुक्ला, अंकुश केसरवानी, श्रेयांश बाजपेई, प्रकाश शुक्ला, ज्ञानचंद्र यादव, अजय पाखरे, प्रकाश निषाद, हेलमेट द्विवेदी आदि मौजूद रहे। मऊ तहसील में दो सौ स्थानों पर देवी पंडालों में मूर्ति स्थापित है। मऊ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राय ने बताया कि मऊ थाना में लगभग साठ स्थानों पर देवी प्रतिमायें स्थापित की गई हैं। त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। मां आनंदी धाम में सुरक्षा को महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। अराजकतत्वों पर कड़ी निगरानी हो रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages