छात्रा प्रिया की मौत पर सामाजिक संगठनों ने किया प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 3, 2024

छात्रा प्रिया की मौत पर सामाजिक संगठनों ने किया प्रदर्शन

फरार चल रहे प्रधानाचार्य को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की उठाई मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा कस्बे के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज की तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने वाली छात्रा प्रिया मौर्या की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। फरार चल रहे प्रधानाचार्य को अब तक गिरफ्तार न किए जाने व कैंडिल मार्च निकाल रहे लोगों पर पुलिस की ओर से दर्ज किए गए फर्जी मुकदमें से नाराज सामाजिक संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानाचार्य को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की। मौर्या कुशवाहा उत्थान समिति के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया तत्पश्चात राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर कहा कि सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज खागा में अध्ययनरत बेटी प्रिया मौर्या की असामायिक मृत्यु की न्यायिक जांच व गिरफ्तारी होनी चाहिए। खागा पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण कैंडिल मार्च में शामिल लोगों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से की जा रही कार्रवाई बेहद निराशाजनक है। घटना के आठ दिन हो जाने के बाद भी प्रधानाचार्य को अब

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपते सामाजिक संगठनों के लोग।

तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इससे सभी समाज में पुलिस प्रशासन पर नाराजगी है। ज्ञापन में कहा गया कि घटना के समय विद्यालय की छत पर प्रिया के अलावा एक व्यक्ति और भी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है। यानि छत पर और लोग भी मौजूद थे। जिससे बेटी के साथ कोई गलत कार्य का अंदेशा है। प्रधानाचार्य ने बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ के नारे का खुलेआम कत्ल किया है। पुलिस प्रशासन जानबूझकर गिरफ्तारी में देरी कर रही है। मांग किया कि बेटी प्रिया मौर्या की घटना की तत्काल जांच कराकर उचित न्याय दिलाया जाए। यदि प्रधानाचार्य को जल्द गिरफ्तार न किया गया तो सभी सामाजिक संगठन बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे। इस मौके पर पाल सामुदायिक उत्थान समिति, पटेल सेवा संस्थान, यादव महासभा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, सविता उत्थान समिति, अभिभावक संघ, पासी कल्याण समिति, अंबेडकर सेवा समिति, संत गाडगे उत्थान समिति के सदस्य मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages