महात्मा गांधी, शास्त्री और मसुरियादीन को किया नमन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 2, 2024

महात्मा गांधी, शास्त्री और मसुरियादीन को किया नमन

कांग्रेसियों ने दोनो महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानी के चित्र पर अर्पित किए पुष्प

बांदा, के एस दुबे । जिला कांग्रेस कर्यालय में बुधवार को कांग्रेसजनो ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री समेत महान स्वतंत्रता सेनानी मसुरियादीन पासी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें जो रास्ता दिखाया है, उस रास्ते पर चलकर देश की एकता को बनाये रखने के लिए कार्य करना है। लालबहादुर शास्त्री ने जो नारा दिया हैं जय जवान, जय किसान, का यह आज भी

पार्टी कार्यालय में महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानी को नमन करते कांग्रेसी

प्रासंगिक हैं और आगे भी रहेगा। मसुरियादीन पासी महान स्वतंत्रता सेनानी को हमें याद रखना है, उनके संघर्ष को याद करके आगे बढ़ना है। इस दौरान पूर्व विधायक शिरोमणि भाई, शहर अध्यक्ष अफसाना शाह, मुमताज़ अली, मोहम्मद इदरीश, सीमा खान, पवन देवी कोरी, राजेश गुप्ता पप्पू, अम्बिक खेंगर, अशरफुल्ला पप्पू, बी लाल, अमलेषा अनुरागी, संजय द्विवेदी दनादन, सत्यप्रकास द्विवेदी, कालीचरण साहू, कैलाश बाजपेयी, नत्थू सेन, के पी सेन, अशोक वर्धन कर्ण, रमेश साहू, केशव पाल, सब्बीर सौदागर, धीरू पाण्डेय, लाला मंसूरी नगर सचिव, संतोष द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages