संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनीं पीड़ितों की समस्याएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 5, 2024

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनीं पीड़ितों की समस्याएं

285 पंजीकृत शिकायतों में 16 का मौके पर हुआ निस्तारण

फतेहपुर, मो. शमशाद । संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील खागा के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग, बिजली विभाग, पूर्ति विभाग, पुलिस  विभाग, नगरीय निकाय, विकास विभाग, कृषि, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, नलकूप, लघु सिंचाई आदि विभागों से सम्बंधित कुल 285 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसके सापेक्ष उपस्थित अधिकारियों ने 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। शेष  शिकायतों को त्वरित और पारदर्शी तरीके से निस्तारण के निर्देश संबंधितों को दिए। डीएम ने कहा कि शिकायत रजिस्टर पर शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर अंकित किया जाये और शिकायतकर्ता से फोन पर बात कर निस्तारण की स्थिति की जांच करें। ग्राम मझखोर की सुनीता देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में शिकायती पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी ऐरायां को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए, ग्राम कारीकान धाता के बृजेश कुमार शुक्ला ने राशन कार्ड से नाम काटने  की शिकायत एवं

पीड़ितों की समस्याएं सुनते डीएम रविंद्र सिंह व अन्य।

ग्राम गोदौरा गोदावरा के माया देवी पत्नी सुरेश चंद ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पोषाहार न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को नियमानुसार जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम मदद अलीपुर शत्रुघ्न रास्ता अवरोध करने का शिकायती पत्र दिया गया। जिसमें रास्ता अवरोध किया गया है जिससे जलभराव होता है कि शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी खागा को नियमानुसार जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिकायतकर्ता शाहीन खातून पुत्री कुतुबुद्दीन ग्राम यदुनंदनपुर ब्लॉक धाता ने खंड विकास अधिकारी धाता धर्मकीर्ति द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र न बनाने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमानुसार जांच कर दोषी पाए जाने पर पंचायत सचिव का वेतन रोका जाये। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जहाँ विद्युत संबंधी समस्या है, तत्काल जेई, एसडीओ को भेजकर निराकरण कराये और निर्बाध रूप से रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराई जाये। उन्होंने उपजिलाधिकारी खागा से कहा कि जितने भी कानूनगो और लेखपाल का स्थानंतरण हुआ है उसकी पत्रावली तत्काल प्रस्तुत करे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खागा अजय कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव नयन गिरि, सीओ सिटी, तहसीलदार खागा, एसओसी चकबंदी, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages