अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने राष्ट्र भाषा गोष्ठी का किया आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 2, 2024

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने राष्ट्र भाषा गोष्ठी का किया आयोजन

फतेहपुर, मो. शमशाद । अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर हिंदी भाषा व स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीश डॉ गौतम चौधरी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला जज रणंजय कुमार वर्मा, सीजेएम व अपर जिला जज रहे। बुधवार को शहर के एक मैरेज हाल में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय सुरेश सिंह तोमर की अध्यक्षता में हिंदी भाषा व स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ गौतम चौधरी ने हिंदी भाषा की बदहाली पर अपने विचार रखे एवं लोगों को अपने

गोष्ठी को संबोधित करते हाइकोर्ट प्रयागराज के जज डा. गौतम चौधरी।

जीवन शैली में हिंदी भाषा के प्रयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कान्वेंट स्कूलों के बच्चों को हिंदी की गिनती तक नहीं आती जो कि बड़ी ही चिंता का विषय है। विशिष्ट अतिथि जिला जज रणंजय कुमार वर्मा ने भी गांधी जयंती पर हिंदी भाषा एवं स्वच्छता के विषय में अपने विचार रखे। कार्यक्रम आयोजक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पीयूष दीक्षित ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। साथ ही समाज हित में इस तरह के कार्यक्रमों का निरन्तर आयोजन होने का भरोसा जताया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्या, शफीक राईन, रीता सिंह तोमर, श्रवण गौड़, सेवानिवृत्त जज शिवकांत त्रिपाठी, आशीष गौड़, प्रवीण द्विवेदी, आदित्य दीक्षित, शैलेश श्रीवास्तव, कल्पना सिंह, ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्विद्यालय से नीरा बहन, बीके अवस्थी, विकास गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages