ओझा मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल का हुआ उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 11, 2024

ओझा मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल का हुआ उद्घाटन

फतेहपुर, मो. शमशाद । ओझा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच फीता काटकर मुख्य अतिथि द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने बताया कि मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिशु एवं हड्डी रोग से संबंधित सभी तरह के इलाज की सुविधा मिल सकेगी। शुक्रवार को शहर के वीआईपी रोड तांबेश्वर चौराहा के निकट ओझा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. विद्याधर ओझा व डा. एचडी ओझा द्वारा फीता काटकर किया गया। संचालक डॉक्टर सर्वेश धर ओझा ने बताया कि बच्चों से संबंधित सभी तरह के रोगों के

हास्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथि।

इलाज के लिए डॉक्टर सुखवेन्दु घर ओझा नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जाएगा। साथ ही बताया कि बाल रोग संबंधी नेबुलाइजर, ऑक्सीमीटर, भरती की सुविधा के साथ साथ नवजात शिशु चिकित्सा कक्ष, एनआईसीयू, फोटो थेरेपी के अलावा ऑर्था संबंधी इलाज की सुविधा उपलब्ध है। बताया कि अस्पताल में सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन, एक्स-रे, सीएआरएम मशीन द्वारा ऑपरेशन की सुविधा आदि उपलब्ध है। इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर के गाना नागरिक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages