जिन बच्चों के आधारकार्ड नहीं बने, उन्हें बनवायें: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 9, 2024

जिन बच्चों के आधारकार्ड नहीं बने, उन्हें बनवायें: डीएम

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर्स के कार्यों की हुई समीक्षा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति की बैठक में विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर्स के कार्यों में रनिंग वाटर, दिव्यांग व बालक-बालिका शौचालय, विद्युतीकरण, फर्नीचर, बाउंड्रीवाल, टाइल्स, स्वीकृत निर्माण कार्य, विद्यालयों का निरीक्षण, सुपरविजन, प्रशिक्षण, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कायाकल्प का कार्य, आईवीआरएस प्रणाली, पीएम पोषण, निपुण भारत अभियान आदि की समीक्षा की। बुधवार को डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में बीएसए बीके शर्मा को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में बच्चों की हाजिरी पचास से कम है। शिक्षकों को निर्देश दंे कि छात्र संख्या बढ़ायें। खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जिन विद्यालय के लिए एप्रोच रोड नहीं है, उनमे मनरेगा से तत्काल

बैठक में निर्देश देते डीएम।

मार्ग निर्माण करायें। जिन विद्यालयों में दिव्यांग छात्र संख्या अधिक है, सूची दें। विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय बनवाया जा सके। डीपीआरओ से कहा कि जिन गांवों के प्रधान जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण का कार्य नहीं कर रहे, उन प्रधानों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जिन विद्यालयों के भवन का निर्माण कराया गया है, टीम गठित कर गुणवत्ता की जांच करायें। कहा कि जिन बच्चों के आधारकार्ड नहीं बने हैं या कोई त्रुटि है, उन्हें सुधरवायें। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी से कहा कि विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों की सूची उपलब्ध करायें, ताकि उनको उपकरण की व्यवस्था कराई जा सके। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने अधिशासी अधिकारियों से कहा कि शहर के जो विद्यालय हैं, उसका रोस्टर बनाकर विद्यालयों की साफ सफाई करायें। रोस्टर की सूची बीएसए को दें। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत अवशेष विद्यालयों में जो कार्य कराना है, उसका प्रस्ताव बनाकर पेश करें, ताकि उन विद्यालय पर अन्य मदों से कार्य हो सके। कहा कि विद्यालयों के निरीक्षण दौरान जो शिक्षक गैरहाजिर मिले, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये। बैठक में डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एमके जतारिया, डीपीआरओ इंद्र नारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पीडी विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages