दीपावली मेले को योगी सरकार ने शुरु की तैयारियां, मप्र प्रशासन उदासीन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 6, 2024

दीपावली मेले को योगी सरकार ने शुरु की तैयारियां, मप्र प्रशासन उदासीन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दीपावली अमावस्या मेले में धर्मनगरी आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को मप्र प्रशासन पूरी तरह उदासीन है। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। मेले को योगी सरकार ने रामघाट को चमकाने से लेकर तमाम यत्न शुरु कर दिए हैं, लेकिन एमपी सरकार की नींद नहीं टूट रही है। रविवार को बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि मप्र सरकार धर्मनगरी के साथ सौतेला बर्ताव कर रहा है। दीपावली अमावस्या मेले में तकरीबन पचास  लाख श्रद्धालु धर्मनगरी आयेंगे। तीर्थ क्षेत्र का बड़ा हिस्सा मप्र में आता है। मेले को लेकर कोई खास इंतजाम

 बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह।

नहीं नजर आ रहे हैं। हनुमानधारा बाईपास मार्ग या सिरसा वन से लेकर मप्र बस अड्डा तक सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हैं। मेले को लेकर रामघाट में कोई व्यवस्था की जा रही है। वहीं यूपी की योगी सरकार ने दीपावली मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरु कर दी हैं। रामघाट को दूधिया रोशनी से नहलाने को नई लाइटें लगवाई जा रही हैं। तोरणद्वारों का निर्माण जारी है। तीर्थ यात्रियों को चैराहों का सुंदरीकरण व सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति की तैयारी है। सतना मुख्यालय से 75 किमी दूरी होने पर प्रशासन तीर्थ को लेकर कोई विशेष रूचि नहीं दिखाता। बुंदेली सेना ने मप्र मुख्यमंत्री मोहन यादव से दीपावली के पूर्व यात्री सुविधायें चाक चैबंद कराने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages